इंग्‍लैंड के दिग्‍गज बल्‍लेबाज केविन पीटरसन एक बार फिर इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। पीटरसन का कहना है कि साउथ अफ्रीका की तरफ से खेलने का उनके पास एक अच्‍छा चांस है और वह इस पर विचार कर सकते हैं।

मिल सकता है एक और मौका
पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर केविन पीटरसन की नजरें दक्षिण अफ्रीका की टीम के जरिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी पर टिकी हैं। दक्षिण अफ्रीका में पीटरसन का जन्म हुआ था। हालांकि उन्होंने स्वीकारा कि वापसी के बारे में वह पिछले एक वर्ष से विचार कर रहे हैं।पीटरसन ने कहा, 'जी हां, मेरे दिमाग में यह विचार (दक्षिण अफ्रीका की तरफ से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी) चल रहा है। अगर ऐसा होता है तो होगा और अगर नहीं हुआ तो नहीं होगा। बेशक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ऐसा है, जिसमें मैंने लंबे समय तक खेला है। क्या मुझे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने की कमी खल रही है? क्या मुझे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बल्लेबाजी करने की कमी खल रही है? जी हां, मुझे बहुत कमी खल रही है, इसलिए आप नहीं जानते। दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी के लिए खेलने की योग्यता 39-40 वर्ष की है।
एक साल में हो जाएगा निर्णय
पीटरसन ने आगे कहा कि दक्षिण अफ्रीका के लिए खेलने की योग्यता में एक वर्ष से अधिक समय बचा है। इसलिए हम इंतजार करके देखेंगे कि क्या होगा। मगर मुझे इंग्लैंड से खेलने का विकल्प मिला तो जरूर अपनाऊंगा।उन्होंने कहा कि इस समय मेरा दिमाग काफी संतुलित है। मैं हर पल का आनंद उठा रहा हूं और जिंदगी को ज्यादा गंभीरता से नहीं ले रहा हूं। मैं अभी भी कड़ी ट्रेनिंग कर रहा हूं और बल्लेबाजी करना मुझे पसंद है। मुझे अपनी बल्लेबाजी का अभ्यास करना पसंद है और बल्लेबाजी की कला से भी मुझे प्यार है। इससे यह गारंटी तो नहीं है कि मैं रन बनाऊंगा, लेकिन इससे मुझे रन बनाने का अच्छा मौका जरूर मिलता है। मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि 10 वर्ष और 100 टेस्ट से अधिक क्रिकेट खेला। आपको बता दें कि पीटरसन को ऑस्ट्रेलिया में 2014 में संपन्न एशेज सीरीज में 5-0 की क्लीन स्वीप के बाद इंग्लैंड की टीम से बाहर कर दिया गया था।

inextlive from Cricket News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari