क्रिकेट में हर किसी स्‍टार खिलाड़ी का ऐसा वक्‍त आता है जब वह इससे दूरी बना लेता है। ऐसा ही कुछ महसूस हुआ इंग्‍लैंड के इस स्‍टार बल्‍लेबाज को। नाम है केविन पीटरसन जी हां केविन ने अपने लेटेस्‍ट इंटस्‍टाग्राम पोस्‍ट पर संन्‍यास लेने की बात कह दी है। जानिए कौन सा होगा उनका आखिरी मैच....

पीटरसन ने दिए संन्यास के संकेत
इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन बहुत जल्द क्रिकेट के सभी प्रारूपों को अलविदा कहने वाले हैं। उनकी ताजा इंस्टाग्राम पोस्ट
देखकर तो यही लगता है। केविन ने अपने बेटे को गोद लेकर बहुत भावुक संदेश लिखा है। केविन पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान रवाना हो चुके हैं। जाने से पहले उन्होंने अपने परिवार और फैंस के नाम एक संदेश लिखा जिसके मुताबिक केविन का यह आखिरी दौरा होगा इसके बाद वह क्रिकेट से हमेशा के लिए दूर चले जाएंगे। 37 साल के इस दिग्गज क्रिकेटर ने लिखा कि, 'जेसिका टेलर और मेरे बच्चों को बतौर क्रिकेटर यह आखिरी बार गुडबाय है। और इस शाम यह मुझे आखिरी बार करना पड़ रहा है। मुझे गुडबाय कहना कभी भी अच्छा नहीं लगा। यह यात्रा शानदार रही और अगले तीन-चार हफ्तों तक मैं एक प्रोफेशनल की तरह नजर आउंगा और फिर यह चैप्टर यहीं बंद हो जाएगा! मैंने अपना अच्छा समय बिताया और इसे पसंद किया लेकिन गुडबाय और इतनी यात्राओं को कम करने का समय आ गया है। क्रिकेट मेरे लिए हमेशा शानदार रहा।'

 


ऐसा रहा है इंटरनेशनल करियर
साउथ अफ्रीका में जन्में केविन पीटरसन ने इंग्लैंड की तरफ से सालों तक इंटरनेशनल मैच खेले हैं। 2005 में अपने अंतरर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाले पीटरसन के नाम 104 टेस्ट में 8181 रन दर्ज हैं। इसमें 23 शतक और 35 अर्धशतक भी शामिल हैं। वहीं वनडे की बात करें तो उन्होंने 134 वनडे मैचों में 41.32 की औसत से 4,442 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 9 शतक और 25 अर्धशतक भी निकले। पीटरसन इंग्लैंड के केवल तीसरे ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने टी-20 इंटरनेशनल मैचों में हजार से ज्यादा रन बनाए हैं।

टीम से निकाले गए थे बाहर
साल 2013-14 में एशेज सीरीज खराब गुजरने के बाद पीटरसन का करियर ग्रॉफ नीचे गिरने लगा था। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 0-5 से बुरी तरह से हराया था। पीटरसन की परफॉर्मेंस पर उंगली उठने लगी और उन्हें टीम से बाहर निकाल दिया गया। इसके बाद उन्होंने कई टी-20 टूर्नामेंटों में हिस्सा लिया। वह आईपीएल से लेकर बिग बैश लीग का हिस्सा रहे। अब उन्हें पाकिस्तान सुपर लीग में खेलने का मौका मिला है। पीटरसन चाहते हैं कि वह इस टूर्नामेंट के बाद क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari