गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावी रुझानों के बीच भारी गिरावटों के बाद भी भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। बता दें कि प्रमुख सेंसेक्स ने 138 अंकों की बढ़त के साथ 33601 के स्तर पर और निफ्टी ने 55 अंकों की बढ़त के साथ 10388 के स्तर पर कारोबार बंद किया है। बहरहाल नेश्नल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स में 0.84 फीसद और स्मॉलकैप में 0.21 फीसद की बढ़त देखी गई है।


भारी गिरावट के बावजूद शेयर बाजार में बढ़त गुजरात और हिमाचल चुनाव के नतीजों के दौरान शुरुआत में भारतीय शेयर बाजारों में भारी गिरावट देखी गई थी। लेकिन दोनों राज्यों में बीजेपी की बढ़त के साथ भारतीय शेयर बाजारों में भी काफी उछाल हुआ। अगर सेक्टोरियल इंडेक्स पर चर्चा करें तो रियल्टी को छोड़ सभी विभागों के कारोबार हरे निशान के साथ बंद हुए हैं। बैंक (0.61 फीसद), ऑटो (1.23 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.57 फीसद), एफएमसीजी (0.09 फीसद), आईटी (0.24 फीसद), मेटल (1.66 फीसद) और फार्मा (1.43 फीसद) में बढ़त देखा गया है।निफ्टी-फिफ्टी में भी जोरदार गिरावट के बाद बढ़त


वहीं, शुरुआती कारोबार में काफी गिरावट के बाद निफ्टी-फिफ्टी भी काफी बढ़त के साथ बंद हुआ है। बता दें कि निफ्टी 35 हरे निशान में, 14 गिरावट के साथ और एक बिना किसी परिवर्तन के कारोबार कर बंद हुआ है। आज वेदांता लिमिटेड, हिंडाल्को, एमएंडएम, सिप्ला और सनफार्मा के शेयर्स सबसे ज्यादा बढ़त में नजर आये। जबकि आज टेक महिंद्रा, येस बैंक, एचसीएलटेक, यूपीएल और कोल इंडिया के शेयर्स अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और इनमें गिरावट दर्ज की गई।पिछले हफ्ते इतने पर बंद हुआ कारोबार

पिछले कारोबारी हफ्ते सेंसेक्स 216.17 अंकों की बढ़त के साथ 33,462.97 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीँ निफ्टी ने भी 81.15 अंकों के साथ 10,333.25 की बढ़त स्तर पर कारोबार किया था।

Posted By: Mukul Kumar