अपने सहयोगी अभिनेता के साथ कथित प्रेम संबंध को लेकर दक्षिण फिल्मों की अभिनेत्री निकिता ठकराल पर लगाए गए प्रतिबंध को आखिरकार हटा लिया गया है.

कन्नड़ फिल्म उद्दोग की ओर से लगाया गया यह प्रतिबंध खासी चर्चा में रहा और फिल्म उद्दोग सहित कई लोगों ने इसे ‘प्रेम संबंध को निजी मामला’ बताते हुए प्रतिबंध गलत ठहराया था।

कन्नड़ फिल्म निर्माता एसोसिएशन ने निकिता ठकराल और उनके सहयोगी व अभिनेता टी दर्शन के बीच कथित प्रेम संबंधों को लेकर तीन साल तक के लिए प्रतिबंधित कर दिया था। अभिनेत्री निकिता ठकराल ने टी दर्शन के साथ प्रेम संबंध से इनकार किया है।

कन्नड़ फिल्म निर्माता एसोसिएशन का कहना था इन संबंधों के चलते दर्शन की पत्नी घरेलू हिंसा का शिकार हुईं। हालांकि अब एसोसिएशन का मानना है कि पारिवारिक मसले को लेकर किसी पर प्रतिबंध लगाना सही नहीं।
अभिनेता टी दर्शन को बंगलौर पुलिस ने पत्नी को प्रताडि़त करने के आरोप में गिरफ्तार भी किया था। हालांकि बाद में पत्नी की ओर से मामला वापस लिए जाने के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया।

दर्शन की गिरफ़्तारी के बाद कई सौ की संख्या में उनके प्रशंसकों ने बंगलौर में प्रदर्शन किए और इन लोगों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठियों का इस्तेमाल करना पड़ा था। इस मामले को लेकर निकिता ठकराल का कहना है कि उनपर ऐसे आरोप लगाए गए थे जिनसे उनका कोई लेना-देना नहीं था।

समाचार एजेंसी पीटाआई के मुताबिक उनका कहना है कि इस मामले के उछलने में उनका हाथ नहीं और उन्होंने प्रचार के लिए ऐसा कुछ नहीं किया है क्योंकि इससे उनके करियर पर असर पड़ेगा साथ ही उनके प्रशंसक भी उन्हें दोषी मानेंगे।

Posted By: Inextlive