KGF 2 box office collection: मोस्‍ट अवेटेड फिल्‍म केजीएफ: चैप्टर 2 रिलीज हो चुकी है। रिलीज होते ही पहले दिन सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्‍म बन गई है।


बेंगलुरू (आईएएनएस)। 'केजीएफ: चैप्टर 2' कल रिलीज हो चुकी है। साथ ही यह भारतीय इतिहास में पहले दिन की सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली फिल्‍म बन गई है। अपने शुरुआती दिन में 135 करोड़ रुपये की कमाई के साथ, इस फिल्म ने पिछले सभी बॉक्स ऑफिस की फिल्‍मों को पीछे छोड़ दिया है। साथ ही पहले दिन में भारतीय फिल्मों में अब तक की सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली फिल्‍म के रूप मे रिकॉर्ड हासिल किया है। इसके साथ 'केजीएफ: चैप्टर 2' किसी एक स्टार के लिए सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है और इसके नाम कई अन्य खिताब भी हैं। सूत्रों के मुताबिक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचा है फिल्म के हिंदी भाषा ने 63.66 करोड़ रुपये की कमाई की है,।केजीएफ के प्रति लोगो का प्यार ने कराई अच्‍छी कमाई
एडवांस टिकेट बुकिंग भी फिल्म की कमाई में अहम भूमिका निभाई है। साथ ही केजीएफ के प्रति लोगो का प्यार और पेंडेमिक सिचुएशन के कारण भी इसकी अच्छी कमाई हुई है। हॉम्बले फिल्म्स के भारतीय प्रोडक्शन हाउस ने फिल्म का निर्माण किया है। 'केजीएफ: चैप्टर 2' को रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के एक्सेल एंटरटेनमेंट और एए फिल्म्स द्वारा नॉर्थ इंडियन मार्केट में रिलीज किया गया है। 'दिल चाहता है', 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा', 'दिल धड़कने दो' और 'गली बॉय' जैसी सुपरहिट फिल्मों के बाद, एक्सेल ने 2018 में फिल्म को वापस लेने का फैसला किया और अपने विजन पर टिके रहे। फिल्‍म में यश, संजय दत्त, रवीना टंडन और श्रीनिधि है। साथ ही यह फिल्‍म 14 अप्रैल को कन्नड़, तेलुगु, हिंदी, तमिल और मलयालम भाषा में रिलीज़ हुई।

Posted By: Kanpur Desk