KGF Chapter 2 Movie Review in Hindi: मसाला एंटरटेनर इसे कहते हैं असली जो कन्नड़ के सुपरस्टार यश लेकर आएं हैं जबरदस्त तरीके से केजीएफ चैप्टर 2 के माध्यम से। अगर आप ऐसी किसी फिल्म को देखना पसंद करते हैं जिसमें एक्शन ड्रामा इमोशन और कहानी सबकुछ हो तो यह फिल्म आपके लिए परफेक्ट है। जानिये हम ऐसा क्यों कह रहे हैं इस पूरे रिव्यू में...

इंटरनेट डेस्‍क (कानपुर)। KGF Chapter 2 Movie Review: क्या है कहानी: कहानी वहीं से शुरू होती है, जहाँ खत्म होती है, गोल्ड का बिजनेस करने वाला रॉकी (यश) भाई वापस आ गया है, अपना केजीएफ शहर बसाने को, उसे और अधिक सोना चाहिए, लेकिन अपने लिए नहीं, पूरे गांव के लोगों के लिए, लेकिन इस बार उसका सामना एक खतरनाक खलनायक अधीरा (संजय दत्त) से होता है, जिसकी तलवार को सिर्फ खून चखने की आदत हो गई है। रॉकी भाई को शुरुआत में तो वह हिलाने में कामयाब होता है. लेकिन फिर किस तरह से रॉकी उसको मात देता है या नहीं दे पाता है और अपने लोगों के लिए अपना साम्राज्य स्थापित कर पाता है या नहीं, यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी। कहानी में एक बड़ा ट्विस्ट रमिका ( रवीना टंडन) की सत्ता भी लाती है। लेकिन वह ट्विस्ट क्या है, यह सब देखना फिल्म में मजेदार है, क्योंकि इस फिल्म में ड्रामा और एक्शन भरपूर है, जिसे देखकर आप हैरान होने वाले हैं।

फिल्म : केजीएफ 2
कलाकार : यश, रवीना टंडन, प्रकाश राज, संजय दत्त
निर्देशक : प्रशांत नील
रेटिंग : 3 . 5 स्टार

क्या है अच्छा
अमूमन ऐसी मसाला फिल्मों में कहानी का ग्राफ काफी ऊपर नीचे होता रहता है, लेकिन इस फिल्म के निर्देशक ने कहानी के ग्राफ को न सिर्फ ड्रामा, दमदार डायलॉग, इमोशन और एक्शन से बांधे रखा है, बल्कि फिल्म में गजब का सिनेमैटिक अनुभव भी है, एक्शन सीन्स खूबसूरती से डिजाइन किये गए हैं। एक अलग ही ऑरा नजर आता है किरदार का।

क्या है बुरा
हमेशा की तरह साउथ इंडियन फिल्मों में महिला पात्रों को कमजोर दिखाते हैं, वह नहीं होना चाहिए था।

अभिनय
यश ने चार साल में खुद पर और मेहनत की है, उन्होंने एक टोन पकड़ा है अपने किरदार का और वह उनके दर्शकों को खूब पसंद आने वाला है। श्रीनिधि के लिए फिल्म में कुछ भी करने को नहीं था। रवीना फॉर्म में दिखी हैं। संजय दत्त ने शानदार काम किया है, उनके किरदार से डर लगता है। प्रकाश राज का काम भी अच्छा है।

फाइनल वरडिक्ट :
मसाला फिल्मों के प्रेमियों के बीच छा जाने वाली है यह फिल्म

Review By: Divya Shrivastava

'KGF2' DAY 1: ₹ 134.50 CR... #KGF2 has smashed ALL RECORDS on Day 1... Grosses ₹ 134.50 cr Gross BOC [#India biz; ALL versionsCIAL POSTER ANNOUNCEMENT... pic.twitter.com/ZB0NVJMKBR

— taran adarsh (@taran_adarsh) April 15, 2022

Posted By: Chandramohan Mishra