-सछास निवर्तमान महामंत्री हृदेश ने फीस के विरोध में बंद कराया था काउंटर

-दूसरे गुट के पदाधिकारियों फार्म जमा कराने की कोशिश, तो हुआ विवाद

BAREILLY: परीक्षा फार्म की दो सौ रुपये प्रोसेसिंग फीस लिए जाने के मुद्दे पर समाजवादी छात्रसभा के कार्यकर्ताओं में मतभेद कायम हो गए है। मंडे को बढ़ी फीस के विरोध में समाजवादी छात्रसभा के निवर्तमान महामंत्री हृदेश यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ फार्म जमा करने वालेकाउंटर बंद करा दिया। वहीं दूसरे गुट ने दूरदराज से आने वाले स्टूडेंट्स की परेशानी का हवाला देकर प्राचार्य से फार्म जमा कराने की मांग की। इसको लेकर दोनो पक्षों में तीखी नोकझोंक हुई। दोनों गुटों में मारपीट की नौबत आ गई। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई।

फार्म जमा करने थी आखिरी डेट

विश्वविद्यालय के ऑनलाइन भरे गए मुख्य परीक्षा फार्म की हार्डकापी जमा करने की मंडे को आखिरी डेट थी। लिहाजा तमाम स्टूडेंट्स कालेज पहुंचे.इसके बाद निवर्तमान छात्रसंघ महामंत्री हृदेश यादव ने दो सौ रुपये प्रोसेसिंग फीस का विरोध कराते हुए काउंटर बंद करा दिया। हृदेश ने छात्रों से कहा कि विश्वविद्यालय दो सौ रुपये लेकर फार्म भरा रहा है, जबकि ऑनलाइन फार्म भरने की कोई व्यवस्था कालेज स्तर से नहीं की गई है। स्टूडेंट्स को साइबर कैफे से फार्म भरने में डेढ़ सौ से दो सौ रुपये देने पड़ रहे हैं उधर फार्म काउंटर बंद होने की सूचना पर लोहिया वाहिनी के महानगर अध्यक्ष फैज मोहम्मद, तौहीद और मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के राहुल गुप्ता, सौरभ मिश्रा आदि पहुंचे। ये सभी पदाधिकारी प्राचार्य से मिलकर फार्म जमा करने का काउंटर खुलवाने की मांग करने लगे। उनका कहना था लगातार हंगामे के कारण बाहर के जिलों से आने वाले छात्र बैरंग वापस लौट रहे हैं। तौहीद और सौरभ ने आरोप लगाया कि प्राचार्य से मिलने की जानकारी होने पर हृदेश ने गाली-गलौच की। उधर हृदेश का कहना है कि उनका किसी से कोई विवाद नहीं हुआ।

Posted By: Inextlive