एक बार उच्च पदों पर बैठे पदाधिकारियों का संवेदनहीन रवैया सामने आया है जब उन्होंने सफल भारतीय शूटर और खेल रत्न पुरस्कार विजेता रंजन सोढ़ी को अपमानजनक तरीके से विदेश में प्रशिक्षण के लिए दी जाने वाली का भुगतान करने से इंकार कर दिया।


आहत हैं सोढ़ी भारतीय निशानेबाज रंजन सोढ़ी इन दिनों बेहद आहत हैं और उनका गुस्सा बेहद जायज है। उनके गुस्से की वजह हैं खेल मंत्रालय के कुछ अधिकारी जिन्होंने ना सिर्फ उनकी विदेश में प्रशिक्षण के लिए दी जाने वाली राशि का पूरा भूगतान नहीं किया गया बल्कि अपमान भी किया। इसके बाद सोढ़ी को अपने खर्च पर प्रशिक्षण पूरा करने के लिए विदेश जाना पड़ा। ये सब तब हुआ जबकि इस प्रशिक्षण के लिए दी जानेवाली रकम खेल मंत्रालय से ही सैंग्श्न की गयी थी। ये प्रशिक्षण उनके अगामी ओलंपिक में क्वालिफाई करने के लिए अगले महीने होने वाली एशियन शूटिंग चैंपियनशिप के लिए बेहद महत्वकपूर्ण है।  सफल निशानेबाज रहे हैं रंजन सोढ़ी


रंजन वर्ल्ड कप फाइनल विजेता और वर्ल्ड रिकॉर्डधारी डबल ट्रैप शूटर हैं। उन्हें 2009 में अजुर्न अवॉर्ड और 2013 में राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है। सोढ़ी ने 2010 के कॉमनवेल्था गेम्स में दो रजत पदक और 2011 के एशियन गेम्स में एक स्वर्ण पदक हासिल किया था। वर्तमान में वे अंतर राष्ट्रीय शूटिंग स्पोर्टस फैडेरेशन के नंबर एक रैंकिंग के शूटर घोषित किए गए हैं। खुद अपने खर्च पर गए इटली

खेल मंत्रालय के अपमान जनक रवैये से परेशान होने के बाद आखिरकार रंजन ने अपने खर्च पर इटली जाने का फैसला किया। अगले महीने 3 तारीख को रंजन सोढ़ी एशियन शूटिंग चैपियनशिप में हिस्सा लेंगे। रियो ओलंपिक में जगह बनाने का ये उनका आखिरी मौका होगा। रंजन ने बताया पहले तो मंत्रालय उन्हेंक रोज यहां से वहां दौड़ाता रहा और फिर कह दिया कि आपके पुराने बिल क्लियर नहीं हैं इसलिए उन्हें पैसे नहीं दिए जा सकते।

inextlive from Sports News Desk

Posted By: Molly Seth