हज जाने वाले यात्रियों को लगाए गए टीके, भारी संख्या में उमड़े लोग

ALLAHABAD: हज पर जाने पहले यात्रियों को टीका लगाने का दौर जारी है। शनिवार को करेली के पालकी गेस्ट हाउस में खुद्दामाने हज कमेटी की ओर से लगाए गए कैंप में 489 लोगों को टीके लगाए गए। बताया गया कि बिना टीका लगाए अरब कंट्री अपने यहां यात्रियों को एंट्री नही देती है। इस वैक्सीनेशन से हज पर जाने वाले यात्री तमाम इंफेक्शन से सुरक्षित हो जाते हैं।

एक साथ तीन बीमारियों से बचाव

हजयात्रियों को मेनिंजाइटिस, पोलियो और इंफ्लूएंजा के टीके लगाए गए। बताया गया कि इससे दिमागी बुखार, स्वाइन फ्लू सहित दूसरे संक्रमण से बचाव हो जाता है। बता दें कि अभी भी इलाहाबाद से हज जाने वाले लगभग सौ यात्रियों को टीका लगाया जाना बाकी है। जो लोग दोनों कैंप में टीका लगवाने से छूट गए हैं उन्हें निराश होने की जरूरत नही है। यह हज यात्री स्वास्थ्य विभाग में किसी भी वर्किंग डे पर शाम चार से पांच बजे के बीच टीके लगवा सकते हैं। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की ओर से हज यात्रियों को सुरक्षित यात्रा के टिप्स भी दिए गए।

लोग जागरुक हो गए हैं। बड़ी संख्या में उन्होंने कैंप में पहुंचकर जरूरी टीके लगवाए। जो लोग रह गए हैं वह सीएमओ आफिस जा सकते हैं।

हाजी मोईन,

सचिव, खुद्दामाने हज कमेटी इलाहाबाद

Posted By: Inextlive