RANCHI : बुधवार को पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के सरगना दिनेश गोप के करीबी पारस गोप उर्फ बीरबल को गिरफ्तार किया है। उसकी गिरफ्तारी रनिया थाना क्षेत्र के कोटेंगसेरा जंगल से पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर की। खूंटी एसपी अश्रि्वनी कुमार सिन्हा ने बताया कि गिरफ्तार पारस गोप उर्फ बीरबल खूंटी एवं रांची के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए छह उग्रवादी कांडों में वांछित था। जिसमें मुख्य घटना कर्रा प्रखंड कार्यालय परिसर में रखे दो जेसीबी मशीन को 2007 में जलाए जाने को लेकर है। एसपी ने बताया कि पूर्व में वह पूर्व एरिया कमांडर राजकमल गोप का साथी था लेकिन उसके गिरफ्तार होने के बाद वह सरगना दिनेश गोप के साथ रहने लगा था। पारस गोप की तलाश रांची पुलिस को भी थी। कई कांड के पूछताछ के मामले में रांची पुलिस पारस गोप को रिमांड पर लेगी।

बालू लदे दो वाहन जब्त

बालू की अवैध उठाव और खुले मे बालू की बिक्री की सुचना पर एसडीओ भोर सिंह यादव ने बुधवार की सुबह 6.30 बजे से नगड़ी के बजरा पुल के पास छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान तीन जेसीबी मशीन और तीन ट्रक जब्त कर लिए गए। इस बाबत दोनों गाडि़यों के प्रॉपराइटर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, नागफ नी नदी से बिना किसी चालान और परमिशन के ही बालू को निकाला जाता है और फिर सड़क के किनारे डंप कर बेचा जाता है।

Posted By: Inextlive