कियारा-सिद्धार्थ व तारा-आदर का रिलेशन आया सामने, वैकेशन के बाद एयरपोर्ट पर दिखे साथ लौटते
बी-टाउन के कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा का रिलेशनशिप कैमरे की नजरों से बच नहीं पाया। वैकेशन के बाद एयरपोर्ट पर दोनों कपल एक साथ लौटते नजर आए...
मुंबई (मिड-डे)। न्यू ईयर को अपने-अपने तरीके से सेलिब्रेट करने के लिए कई बॉलीवुड कपल्स ने अलग-अलग हॉलीडे डेस्टिनेशन को चूज किया। इनमें से कुछ कपल्स तो ऑफीशियल थे पर कुछ अन-ऑफीशियल भी थे, जिन्हें हॉलीडे से वापस लौटने पर एयरपोर्ट पर कैप्चर किया मीडिया के कैमरों ने। इनमें से पहले थे सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी, वहीं दूसरे थे तारा सुतारिया और आदर जैन।
कियारा और सिद्धार्थ के अलावा करीना कपूर और रनबीर कपूर के कजिन आदर जैन और मरजावां एक्ट्रेस तारा सुतारिया भी मीडिया के कैमरों से खुद को बचा नहीं सके। आखिरकार खुद को कैमरों की जद में पाने के बाद दोनों ने खूब पोज भी दिए। बता दें कि दोनों लंदन में न्यू ईयर ईव सेलिब्रेट करके मुंबई वापस लौटे थे।
hitlist@mid-day.com
बचपन से ही करीना की फैन हैं कियारा, मानती हैं आइडल