क्त्रन्हृष्ट॥ढ्ढ : रिम्स में किचन के संचालन को टेंडर के अब तक फाइनल न होने पर डायरेक्टर ने संबंधित अधिकारियों की क्लास लगाई. उन्होंने इसके लेकर अधिकारियों से सवाल भी दागे. सही जवाब न मिलने पर उन्होंने बुधवार को डाइटीशियन समेत कमेटी के सदस्यों की बैठक बुलाई है. टेंडर होने के बादं किचन के संचालन के लिए छह एजेंसी ने इंटरेस्ट भी दिखाया था. इसके बाद प्री बिड और टेक्निकल बिड की मीटिंग भी हो चुकी है. चारों एजेंसियों के कागजात भी सही पाए गए थे. लेकिन पुराना किचन संचालक आज भी यहां डटा हुआ है. उसके द्वारा परोसे जा रहे डाइट से मरीजों के स्वास्थ्य बिगड़ने का भी खतरा बना हुआ है. बता दें कि दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने 17 जून को इसको लेकर 'किचन का टेंडर खत्म होने के बाद भी एजेंसी है डटी' नाम से खबर को प्रमुखता से पब्लिश किया था. इसी के बाद यहां का प्रबंधन इसको लेकर एक्टिव हुआ है.

कांट्रैक्ट खत्म तो भी है डटी

हॉस्पिटल में मरीजों को बेड टू बेड खाना उपलब्ध कराने के लिए दिल्ली की प्राइम किचन सर्विस को टेंडर स्वीकृत किया गया था. 6 जून 2019 को ही इस एजेंसी का कांट्रैक्ट खत्म हो गया. इसके बाद भी यह एजेंसी बिना किसी वर्क आर्डर के ही आज भी मरीजों को खाना परोस रही है. वहीं रिम्स प्रबंधन ने भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया.

Posted By: Prabhat Gopal Jha