सच कहते हैं सलमान खान दिल में आता हूं समझ में नहीं तभी तो भले ही क्रिटिक्स कुछ कहें और इटलैक्चुअल्स को उनकी फिल्में समझ में ना आयें लेकिन सलमान अपने फैंस के दिल में आते हैं और बस हिट हो जाते हैं.

पहले दिन करीब 26 करोड़, दूसरे दिन 27 करोड़ और संडे को 30 करोड़ यानि फर्स्टं वीकएंड में करीब 83 करोड़ के ऊपर का बिजनेस कर चुकी सलमान खान की फिल्म 'किक' ने हिट का पहला किक तो लगा दिया है. वो भी तब जब अभी ईद का जलवा बाकी है. फर्स्ट वीकएंड पर इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी 'किक' ने सलमान की ही प्रिवियस रिलीजेज का बॉक्स  ऑफिस रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है.
   
फिल्म ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श के अकॉर्डिंग 'किक' ने पहले दिन यानि फ्राइडे को 26.50 करोड़ की नेट अर्निंग करके सबसे बड़ी ओपेनर फिल्म का स्टेटस गेन किया. वैसे 2014 में रिलीज हुई फिल्मों में इससे पहले सलमान खान की ही फिल्म 'जय हो' के नाम बॉक्स ऑफिस पर फर्स्ट डे 17.75 करोड़ रूपये की कमाई करके सबसे ज्यादा ओपनिंग का रिकॉर्ड था. 'जय हो' के ही नाम इस साल सबसे ज्यादा अर्निंग करने वाली फिल्म का रिकार्ड भी है. 'जय हो' ने बॉक्स ऑफिस पर 116 करोड़ कमाए थे.

इसके बाद सेकेंड डे यानि सेटरडे को 'किक' ने 27.15 करोड़ की कमाई करके 50 करोड़ का नंबर दो दिन में ही टच कर लिया. फ्राइडे के बाद फिल्म का बिजनेस सेटरडे को और बढ़ा. इसके बाद संडे को तो हंगामा हो गया और फिल्म ने 30.18 करोड़ का बिजनेस कर डाला. यानि फर्स्ट वीक एंड की अर्निंग 83 करोड़ का नंबर क्रास कर गयी. मंडे बीच में है और उसके आगे ईद है. यानी सलमान अपनी ईदी ले ही जायेंगे, क्योंकि उनके फैन अपने दिल से उन्हें निकाल नहीं सकते. फास्टेस्ट 100 करोड़ कलेक्शन का रिकॉर्ड ब्रेक करने के लिए सलमान खान रेडी हैं.

#Kick has a SPECTACULAR weekend. Fri 26.50 cr, Sat 27.15 cr, Sun 30.18 cr. Total: ₹ 83.83 cr nett. India biz. REMARKABLE!

— taran adarsh (@taran_adarsh) July 28, 2014#Kick has a HUMONGOUS Day 3. Collects ₹ 30.18 cr nett on Sunday, thus crossing ₹ 83 cr nett mark in its opening wknd. WOW!

— taran adarsh (@taran_adarsh) July 28, 2014


फिल्म के 100 करोड़ का बिजनेस करना तो रिलीज से पहले ही डिसाइडेड था. देखना तो ये है कि 'किक' सक्सेज के कितने नए रिकॉर्ड सेट करेगी. और जिस तरह फिल्म की अर्निंग लगातार बढ़ रही है उससे ये पूरी तरह पॉसिबल है कि सलमान को मिलने वाली ईदी इसबार कुछ अनब्रेकेबल रिकॉडर्स की शक्ल में आए. वैसे भी सलमान इकलौते ऐसे सुपर स्टार हैं जिनकी सबसे ज्यादा 6 फिल्में 100 करोड़ क्लाब में शामिल हैं. यही वजह है कि अब क्रिटिक्स ने भी सलमान की फिल्मों पर क्रिटिकल एनेलेसिस करना बंद कर दिया है और ये देखना स्टार्ट कर दिया है उनकी कौन सी अदा व्यूअर्स को कितनी भायेगी. क्योंकि सलमान की सक्सेज को समझना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हो गया है, और समझे भी क्यूं क्योंकि सारे पैमाने सक्सेज के होते हैं. जब सलमान हिट हैं तभी तो क्रिटिक्स को भी मिलती काम की 'किक' है.
Hindi news from Entertainment News Desk, inextlive

 

 

Posted By: Molly Seth