सलमान खान की पिछली कुछ फिल्‍मों ने दर्शकों का उनकी फिल्‍मों के प्रति नजरिया ही चेंज कर दिया है. अब लोग सलमान की फिल्‍म रिलीज होने पर उसके हिट या फ्लॉप होने की बात नही करते बल्कि वे पूछते हैं कि क्‍या उनकी फिल्‍म 200 करोड़ रुपये कमाएगी या किस फिल्‍म का रिकॉर्ड ब्रेक करेगी. दरअसल सलमान खान ने अपनी फिल्‍म रेडी से इस ट्रेंड को शुरू किया जो अभी तक कायम है. आइए नजर डालें सलमान की 100 करोड़ वाली फिल्‍मों पर...


रेडीसलमान और साउथ इंडियन एक्ट्रेस असिन की फिल्म रेडी की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार बिजनेस करते हुए 100 करोड़ क्लब में एंट्री ली और सलमान खान के 100 करोड़ी क्लब की पहली फिल्म बनी. इस फिल्म में सलमान ने अपनी शानदार कॉमिक टाइमिंग से लोगों को हसने पर मजबूर कर दिया और लगभग 130 करोड़ रुपये कमाए. इस फिल्म में अजय देवगन और जरीन खान ने भी केमियो किया था. बॉडीगार्डवर्ष 2011 में आई फिल्म बॉडीगार्ड के गानों ने लोगों के दिलों पर काफी दिनों तक राज किया. इस फिल्म में सलमान और करीना कपूर की जोड़ी ने फिल्म को 100 करोड़ क्लब में पहुंचाया. हिमेश रेशमिया का म्यूजिक और राहत फतेह अली खान की आवाज ने मूवी को लगभग 160 करोड़ रुपये कमाने में बड़ी सफलता दी. एक था टाइगर
कबीर खान की फिल्म 'एक था टाइगर' के बिजनेस ने इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया. इस फिल्म में सलमान और कैटरीना कैफ की जोड़ी ने दर्शकों के दिलों पर राज करते हुए फिल्म को 199 करोड़ की कमाई करवा दी. इस फिल्म में सलमान खान एक रॉ एजेंट के रूप में दिखाई दिए हैं और वहीं कैटरीना कैफ एक पाकिस्तानी सीक्रेट एजेंट के रोल में हैं. दबंग-2


साल 2012 में आई दबंग 2 पिछली दबंग मूवी के आगे की कहानी है जिसमें सलमान खान उत्तरप्रदेश के शहर कानपुर पर आधारित है. इस फिल्म की कुछ शूटिंग कानपुर में भी हुई थी. चुलबुल पांडे के जबरदस्त कैरेक्टर और प्रकाश राज एवं दीपक डोबरियाल की जानदार एक्टिंग से फिल्म ने 100 करोड़ क्लब में एंट्री ली और 175 करोड़ रुपए कमाए.जय होजनवरी 2014 में आई फिल्म जय हो ने सलमान खान को थोड़ा निराश जरूर किया लेकिन इस फिल्म ने भी 100 करोड़ के क्लब में एंट्री के साथ 126 करोड़ कमाए. गौरतलब है कि सलमान खान ने एक इंटरव्यू में कहा है कि जय हो 126 करोड़ कमाने वाली फ्लॉप फिल्म थी.किकइस साल ईद पर रिलीज होने वाली फिल्म 'किक' ने पहले कुछ दिनों में ही 83 करोड़ रुपये कमा लिये हैं. इस फिल्म से लगभग 200 करोड़ रुपये कमाने की उम्मीद है. गौरतलब है कि 'किक' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस के सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए 26.40 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

Posted By: Prabha Punj Mishra