Meerut: शहर के बीचोंबीच एक अपहरण की वारदात ने पूरे मेरठ को हिला दिया. सोतीगंज में चार्टर्ड एकाउंटेंट दंपति के साथ हुई। वारदात के वक्त पति अपनी कार खड़ी करके खरीदारी कर रहा था. कार में उसकी पत्नी थी. तभी एक बदमाश आया और कार को स्टार्ट करके भाग निकला. कार में सवार महिला चिल्लाई तो पब्लिक और उसका पति कार के पीछे दौड़े. बदमाश कार को भीड़भाड़ से निकालता हुआ साकेत तक जा पहुंचा. शुक्र रहा कि कार खंबे से टकरा गई. पब्लिक ने बदमाश को दबोच लिया और महिला को उसके कब्जे से मुक्त कराया.


यह था सीन
सहारनपुर निवासी आशीष गांधी पत्नी नताशा के साथ मेरठ किसी बैंक में काम से आए थे। दोनों ही चार्टर्ड एकाउंटेंट हैं। ये अपनी गाड़ी इंडिगो ईसीएस यूपी 11एएच 0514 से करीब पौने चार बजे सोतीगंज पहुंचे। जहां गुरुद्वारा से आगे आशीष ने कार सड़क किनारे खड़ी की और कुछ सामान खरीदने पास की दुकान पर चला गया। जहां कार के अंदर नताशा बैठी हुई थी। चाबी कार में लगी थी। तभी एक बदमाश आया और कार की खिड़की खोलकर अंदर सीट पर बैठ गया.

ले भागा कार
नताशा कुछ समझ पाती इससे पहले बदमाश ने कार स्टार्ट की और भाग निकला। इधर आशीष कार को देखकर चिल्लाने लगा। वहीं नताशा अंदर बैठी बचाओ-बचाओ चिल्लाने लगी। पब्लिक ने जब नताशा की आवाज सुनी और पीछे उसके पति को दौड़ते देखा तो पब्लिक ने भी कार के पीछे दौड़ लगा दी। आशीष एक युवक की बाइक पर सवार होकर पत्नी को बचाने के लिए दौड़ा.

ऐसे पकड़ा गया
कार को लेकर बदमाश बेगमपुल होते हुए हनुमान चौक पहुंचा और वहां घूमते हुए बेगमपुल की ओर भागा। वहां से जीरो माइल की ओर होते हुए वह साकेत में जा घुसा। साकेत में संजय नगर की मंदिर वाली गली में जा घुसा। जहां आगे गली बंद सी महसूस होती है मगर खुली है। बदमाश शराब के नशे में धुत था। नताशा उससे विनती कर रही थी मगर वह कार नहीं रोक रहा था। आगे जाकर कार खंबे से टकरा गई। स्कूटी से पीछा करते आ रहे डिफेंस कॉलोनी के हरमोहन सिंह ने बदमाश को दबोच लिया.

लालच भी दिया था
कार के पीछे लगे लोगों ने पुलिस को भी इत्तला कर दी थी। पुलिस भी अपहरण की बात सुनकर हांफ गई थी। नताशा का कहना है कि उसने कार चला रहे बदमाश को लालच भी दिया था। उसे कार रोकने के बदले अपने पति से दस हजार रुपये दिलाने को कहा था। आरोपी ने एक बार को कार रोकी भी मगर फिर दौड़ा दी। नताशा का फोन गिर चुका था। उसने शोर मचाते हुए कार के पीछे का शीशा भी तोड़ दिया था। वह लगातार चिल्ला रही थी और बदमाश कार दौड़ा रहा था। रास्ते में उसने कई लोगों को टक्कर भी मारी। पीछे कवरेज करने वाले एक मीडिया वाले पर भी कार चढ़ाने की कोशिश की थी.

ये है आरोपी
कार के अंदर से जैसे ही बदमाश को बाहर निकाला तो वह नशे में धुत था। उसकी पब्लिक ने जमकर पिटाई की। नताशा भी रोते हुए कार से बाहर आई। पति आशीष भी मौके पर पहुंचा और उसको ढाढस बंधाया। कार और बदमाश को लेकर पुलिस सिविल लाइन थाने पहुंची। जहां अपहरण सदर बाजार और बरामदगी सिविल लाइंस थाने में हुई। पकड़ा गया यह शातिर मवाना के मोहल्ला मुन्ना लाल का महेश है। जिसने लूट के इरादे से यह वारदात की थी.

पब्लिक ने दिखाई हिम्मत
इस अपहरण मामले में पब्लिक की अहम भूमिका रही। सोतीगंज में जिसने भी नताशा को कार के अंदर चिल्लाते देखा वही पीछे दौड़ पड़ा। दर्जनों गाडिय़ां इस कार के पीछे लगी हुई थीं। यह शातिर बदमाश अगर कार को देहात एरिया में ले गया होता तो शायद मामला अधिक बड़ा हो जाता। शुक्र रहा पुलिस और पब्लिक का कि आरोपी को शहर से बाहर जाने से पहले ही दबोच लिया। वहीं नताशा और पति आशीष ने पब्लिक का तहे दिल से धन्यवाद किया.

"आरोपी मवाना के मुन्नालाल का रहने वाला है। अगर यह किसी देहात एरिया में निकला जाता तो बड़ी दिक्कत हो जाती। शुक्र रहा कि आरोपी को हमने यहीं दबोच लिया। आरोपी पर लूट और अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया गया है."
- विकासचंद्र त्रिपाठी, सीओ सिविल लाइंस

Posted By: Inextlive