पुत्रवधू के परिजनों पर लगाया गायब करने का आरोप। पुलिस ने मध्य प्रदेश के झांसी से ढूढ़ निकाला ।


agra@inext.co.inAGRA : थाना सदर के सोहल्ला से 63 वर्षीय मंदिर के सेवादार और रिटायर्ड सैन्य कर्मी के गायब होने से मंगलवार को सनसनी मच गई। परिजनों ने पुत्रवधू पर अपहरण किए जाने का आरोप लगाया। आरोप है कि पुत्रवधू के परिजनों ने उठा ले जाने की धमकी दी थी। इस सूचना के बाद पुलिस अलर्ट हो गई। पुलिस ने उसे सेवादार को झांसी से ढूंढ़ निकाला। पुलिस का कहना है कि पुत्रवधू की शादी रोकने के लिए अपहरण की कहानी बनाई गई थी।अपहरण का मचाया था शोर


आगरा कैंट, सोहल्ला निवासी श्रीप्रकाश रिटायर्ड सैन्य कर्मी हैं। श्रीप्रकाश के घर के पास ही देवी मंदिर है। वह रोज तड़के मंदिर में सेवा-पूजा करने जाते हैं। हमेशा जाने से पहले पत्नी को उठा कर ही जाते हैं। सोमवार की सुबह 3 बजे भी वह सेवा करने गए थे, लेकिन इस बार पत्नी को उठा कर नहीं गए। इसके बाद वह घर वापस नहीं लौटे। देर तक न लौटने पर पत्नी शीला को चिंता होने लगी। वह सीधे मंदिर गईं, लेकिन श्रीप्रकाश नहीं मिले। इसक बाद उन्होने अपने नाते-रिश्तेदारों के यहां पता किया लेकिन वहां से भी कोई सुराग नहीं लगा।खून देख कर दहशत

श्रीप्रकाश का एक जूता सड़क पर पड़ा था, दूसरा जूता अन्य स्थान पर। मंदिर के अंदर की स्थिति बिखरी हुई थी, जैसे कोई संघर्ष हुआ हो। खून की लम्बी लाइन जा रही थी। लोगों की  नजर जैसे ही लाइन पर गई, वैसे ही उनके होश उड़ गए। सेवक के गायब होने से भक्तों में गुस्सा छा गया। सभी के दिमाग में एक ही बात चल रही थी आखिर श्रीप्रकाश को कौन ले गया।पुत्रवधू ने की दूसरी शादीबताया गया कि मंगलवार को पुत्रवधू की शादी थी। दो-तीन दिन पहले जब परिजनों को पता चला कि पुत्रवधू 7 मई को दूसरी शादी रही है तो उन्होने नाती को मांगा। तब भी उसने बच्चे को देने से मना कर दिया और उठवा लेने की धमकी दी। लेकिन अब पुलिस ने पूरे मामले से पर्दा उठा दिया है। मोबाइल पर सुनते थे माता के भजनमौक पर लोग पहुंचे तो श्रीप्रकाश का मोबाइल चार्जिंग पर लगा था। वह हमेशा सेवा करने से पहले माता के भजन मोबाइल में चलाते थे, लेकिन इस बार मोबाइल तो चार्जिंग पर था लेकिन भजन नहीं चल रहे थे। माना जा रहा है कि मोबाइल चार्जिंग के दौरान ही कोई उन्हें उठा कर ले गया।पुत्रवधू पर लगाया अपहरण का आरोप

पत्नी शीला के मुताबिक उनके बेटे कुमार की मौत के बाद से पुत्रवधू अपने मायके में ही रह रही है। परिवार का उससे विवाद चल रहा है। नाती भी पुत्रवधू के पास है। बेटे की मौत के बाद जब उसस नाती को मांगा तो उसने मना कर दिया। श्रीप्रकाश और उनकी पत्नी उसे अपने बुढ़ापे का सहारा बनाना चाहते थे। दो दिन पहले भी इसी बात पर पुत्रवधू ने विवाद कर दिया।झांसी में मिलाथाना सदर इंस्पेक्टर कमलेश सिंह के मुताबिक जांच में मंदिर के सेवक श्रीप्रकाश को मध्य प्रदेश के झांसी में तलाश कर लिया गया है। पुलिस उन्हें लेकर आ रही है। पुत्रवधू की शादी रोकने के लिए प्लानिंग के तहत अपहरण की कहानी गढ़ी गई थी।

Posted By: Mukul Kumar