इंडियन स्‍टेट बैंक SBI ने 18 साल से कम उम्र के बच्‍चों के लिये व्‍यक्तिगत बचत खाता पेश किया है. गौरतलब है कि SBI ने इस योजना की शुरूआत रिजर्व बैंक द्वारा दी गई गाइड लाइन के तहत किया है.

पहली उड़ान योजना
रिजर्व बैंक द्वारा 10 साल से ऊपर के बच्चों को स्वतंत्र रूप से बैंक बचत खातों के परिचालन की मंजूरी और ATM और चेकबुक जैसी सुविधाओं के उपयोग की अनुमति दिये जाने के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किये जाने के 3 महीने बाद ही SBI ने इस योजना का शुभारंभ कर दिया है. SBI ने अपने एक बयान में कहा है कि,'पहली उड़ान नाम से लॉन्च किया गया यह खाता 10 साल और इससे अधिक उम्र के नाबालिग बच्चों के लिये है. हालांकि इसमें एक शर्त है कि यह बच्चे समान रूप से सिग्नेचर कर लेते हों. आपको बता दें कि इन बच्चों के लिये एकल परिचालन करने की सुविधा वाला बचत बैंक खाता है.'
मिलेगी ब्रांडेड पासबुक
खबरों के मुताबिक, इस योजना के तहत खास तौर से ब्रांडेड पसबुक और चेकबुक डिजाइन की गई है. इसके साथ ही सभी खाता धारकों को विशिष्ट रूप से डिजाइन किया गया व्यक्तिगत फोटो एटीएम व डेबिट कार्ड दिया जायेगा. इसके अलावा बच्चे इंटरनेट बैंकिंग का मजा ले सकेंगे, जिससे वे बिल भुगतान, सावधि जमा, आवर्ती जमा खोलने आदि की सीमित सुविधाओं का आनंद ले सकेंगे. इस एकाउंट की लेनदेन की सीमा 5000 रुपये प्रति दिन होगी, वहीं मोबाइल बैंकिंग के तहत 2000 रुपये प्रति दिन के आधार पर बिल भुगतान, टॉप-अप आदि की सुविधा भी मिल सकेगी.

Hindi News from Business News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari