बचपन प्ले स्कूल में वार्षिकोत्सव का आयोजन

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: बचपन प्ले स्कूल लूकरगंज में रविवार को वार्षिकोत्सव 'बचपन सफारी' का आयोजन किया गया। लूकरगंज के दुर्गा पूजा ग्राउंड पर हुए कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया। अभिभावकों ने भी तालियों की गड़गड़ाहट से उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का उद्घाटन भारत सरकार के पूर्व मुख्य स्थायी अधिवक्ता एवं निर्वाचन आयोग के अधिवक्ता भूपेंद्र नाथ सिंह ने किया। उन्होंने कार्यक्रम के उपरांत विजयी बच्चों को पदक प्रदान कर सम्मानित भी किया।

सरस्वती वंदना से हुई शुरुआत

शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई। इसके बाद फैंशी ड्रेस एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्ले ग्रुप 'ए' सेक्शन रेस में अभिनव प्रताप सिंह पहले, भाव्या जायसवाल दूसरे व अनवेषा मिश्रा तीसरे स्थान पर रही। प्ले ग्रुप 'बी' सेक्शन में आन्या आनंद पहले, रिया पटेल दूसरे, नव्यम श्रीवास्तव व आरोही पांडेय को तीसरा स्थान मिला। इसी प्रकार प्ले ग्रुप 'सी' सेक्शन में पीहू राजन पहले, प्रथम केसरवानी दूसरे व अथर्व ऋषि वर्मा तीसरे स्थान पर रहे। नर्सरी गु्रप 'ए' रेस में भव्या पांडेय पहले, शिवाय खरे दूसरे, अवनी वर्मा तीसरे, नर्सरी ग्रुप 'बी' रेस में रुद्रांश गुप्ता पहले, आयांश प्रजापति दूसरे, माधवी सिंह तीसरे, नर्सरी ग्रप 'सी' रेस में आकांक्षा पहले, आरुष चंद्रा दूसरे, यशार्थ त्रिपाठी तीसरे स्थान पर रहे। अन्य विजयी प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया। आखिर में निदेशक अभिषेक श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संरक्षक जीके श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत किया।

Posted By: Inextlive