सड़कों का शिलान्यास कर पब्लिक को किया संबोधित

KUNDA : कुंडा में होने वाला विकास कार्य एक दिन प्रदेश के पन्नों पर लिखों जाएगा। क्षेत्र के विकास से किसी प्रकार का समझौता नहीं करेंगे। यहां की जनता विकास व शांति का समर्थक है। यह बातें कैबिनेट मंत्री एवं स्थानीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने मंगलवार को दो लिंक मार्गो के शिलान्यास समारोह में कही।

सड़कों का किया शिलान्यास

कैबिनेट मंत्री ने मानिकपुर ज्वाला देवी धाम के पास से मानिकपुर, गोतनी, बेती होते हुए किलहनापुर वाया लालगोपालागंज निकलने वाली सड़क का शिलान्यास किया। इसके बाद वह कुंडा से भिटारा वाया शकरदहा सड़क का शिलान्यास किया। पूर्व प्रमुख कुंडा संतोष सिंह, सपा जिला उपाध्यक्ष छविनाथ यादव, पूर्व प्रमुख बबलू सिंह, देवेन्द्र सिंह, डीहा प्रधान ध्यानी सिंह, धवल सिंह, समेत समर्थकों द्वारा कैबिनेट मंत्री को 51 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया।

चौड़ीकरण योजना में हैं चयनित

बता दें कि राज्य सरकार के अन्य जिला मार्ग योजना के अंतर्गत वर्ष 2015-16 में तहसील क्षेत्र की दो प्रमुख सड़कों को चौड़ी करण के लिए चयनित किया गया है। जिसमें भिटारा से शकरदहा, बिहार होते हुए कुंडा मार्ग जिसकी लंबाई करीब 37 किलो मीटर चौड़ी होगा। जिसकी लागत करीब 50 करोड़ 89 लाख होगी। इसी प्रकार लालगंज गोपालगंज से किलहनापुर, बेती होते हुए गोतनी मानिक पुर का चौड़ीकरण किया जाएगा। जिसकी लंबाई 37.200 मीटर होगी। जिसकी लागत 45 करोड़ होगी। दोनों सड़कों की चौड़ाई 5.5 मीटर होगी.कार्यक्रम का संचालन कौशलेन्द्र शुक्ला व बाबागंज विधायक विनोद सरोज ने किया।

उपस्थित रहे तमाम लोग

इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष उमा शंकर यादव, पूर्व मंत्री राजेन्द्र यादव, पूर्व सांसद शैलेन्द्र कुमार, कोआपरेटिव अध्यक्ष डा.केएन ओझा, प्रतिनिधि हरिओम शंकर श्रीवास्तव, प्रमुख पंकज सिंह, बीएन सिंह, चेयर मैन मानिकपुर राम नरेश मौर्य फौजी, जिला पंचायत सदस्य प्रफुल्ल सिंह, बबलू शुक्ला, राजेश त्रिपाठी सोनी, प्रधान संजय सिंह, सरदार साके सिंह, कुंवर मुन्नू सिंह, राजेश यादव, बउवा तिवारी, बबलू भाई कैमा, राम आसरे यादव, भुट्टो हाफिज, सच्जन शुक्ला, अतुल सिंह, गुड्डू शाहपुर, अशोक गुप्ता, राम सुमेर सेठ, युवा नेता विवेक सिंह, शानू प्रधान, जित्तू सिंह, प्रभात यादव, क्षीर सागर तिवारी, जुल्फकार अली भुट्टो, प्रधान दिनेश यादव, विनोद कुमार यादव, नूर आलम फारुकी गुड्डू सिंह, के साथ मीडिया प्रभारी सत्येन्द्र सिंह भी मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive