-किन्नर अखाड़े के विलय पर आखिर तक नहीं हो सका फैसला

-जूना अखाड़ा की ओर मीटिंग के बाद नहीं बन सकी सहमति

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: किन्नर अखाड़ा के जूना अखाड़ा में विलय को लेकर बुधवार को भी कोई फैसला नहीं हो सका। जूना अखाड़ा और किन्नर अखाड़ा के संतों के बीच पूरे दिन बातचीत की कवायद चलती रही, उसके बाद भी कोई फैसला नहीं हो सका। वहीं किन्नर अखाड़ा प्रमुख आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी ने बताया कि जूना अखाड़ा की ओर से लिखित रूप से कोई भी बात नहीं कही गई है। अभी तक सिर्फ चर्चा हो रही है। ऐसे में किन्नर अखाड़ा भी इंतजार कर रह रहा है।

निरंजनी अखाड़ा ने भी विलय की पेशकश

जूना अखाड़ा के बाद अब निरंजनी अखाड़ा की ओर से भी किन्नर अखाड़ा के विलय की पेशकश की गई है। हालांकि निरंजनी अखाड़ा की ओर से कहा गया है कि किन्नर अखाड़ा के अखाड़ा शब्द को लेकर अभी संशय में है। किन्नर अखाड़ा प्रमुख आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी ने बताया कि निरंजनी अखाड़ा के कुछ संतों से बात हुई है। फिलहाल किन्नर अखाड़ा 15 जनवरी को पहले शाही स्नान के मौके पर त्रिकाल संध्या स्नान की तैयारियों में जुटा है। अखाड़ा की ओर से कुंभ मेला प्रशासन को इस बारे में सूचना दे दी गई है। इसके साथ ही प्रशासन ने किन्नर अखाड़ा के त्रिकाल संध्या स्नान की व्यवस्था और पर्याप्त सुरक्षा आदि के बार में बात चल रही है। जिससे किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो सके।

Posted By: Inextlive