रेप पीड़िताओं को लेकर राजनेता आये दिन कोई आपत्तिजनक टिप्पणी करते हैं. इस बार बीजेपी की संसद व बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस किरण खेर ने चंडीगढ़ रेप मामले में एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि 'जब ऑटो में तीन लोग बैठे हुए थे तो लड़की को उसमें बैठना ही नहीं चाहिए था.' बता दें कि ऐसा पहली बार है जब किसी ने ऐसी आपत्तिजनक बात कही है. इससे पहले भी बलात्कार के मामलें में कई नताओं के बोल बिगड़े हैं


मुलायम सिंह ने दिया था विवादित बयान बलात्कार के मामलों में विवादित बयान देने वालों की सूची में यूपी के समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह भी शामिल हैं। उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि 'ऐसा संभव नहीं है कि एक साथ चार लोग किसी का रेप कर सकते हैं।' इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा था कि लड़के और लड़कियों के बीच मतभेद होते हैं तो लड़की एक बयान दे देती है कि उसका बलात्कार हुआ है। इसके बाद उन तीन बेचारों को मौत की सजा सुना दी जाती है। क्या रेप के मामले में फांसी की सजा दी जानी चाहिए। वह लड़के हैं, गलतियां कर देते हैं' कोलकाता के विधायक का आपत्तिजनक बयान


कोलकाता के तृणमूल कांग्रेस के विधायक व मंत्री दीपक हाल्दर ने एक बयान में कहा था कि बलात्कार पहले भी थे, बलात्कार आज भी हैं, जब तक यह धरती रहेगी, तब तक बलात्कार होते रहेंगे'विधानसभा के स्पीकर का विवादित बयान

आंध्र प्रदेश विधानसभा के स्पीकर कोडेला शिव प्रसाद राव ने महिलाओं को कार से तुलना करते हुए कहा था कि अगर कार को खरीदकर गैराज में रख दिया जाए तो एक्सीडेंट का डर नहीं रहता। ऐसा पहले समय में होता था जब महिलाएं घर में रहती थीं और कई तरह के जुल्मों से भी महफूज रहती थीं। लेकिन आज वह पढ़ लिखकर बाहर जाती हैं तो छेड़छाड़ और रेप आदि घटनाओं का खतरा ज्यादा बढ़ गया है। अगर वह घर से न निकलतीं तो ऐसा खतरा नहीं रहता।

Posted By: Mukul Kumar