JAMSHEDPUR: बर्मामाइंस गुरुद्वारा में सिख नौजवान सभा द्वारा श्री गुरुग्रंथ साहिब के प्रकाशोत्सव के मौके पर कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया। दो दिवसीय कार्यक्रम में पंजाब से आये भाई निशान सिंह, कथावाचक भाई जसविंदर सिंह व भाई कंवलदीप सिंह ने कीर्तन गायन कर संगत को निहाल किया। कार्यक्रम बतौर अतिथि भाजपा नेता अमरप्रीत सिंह काले, सीजीपीसी के प्रधान इंद्रजीत सिंह, चेयरमैन शैलेन्द्र सिंह शामिल हुए। अंतिम दिन रविवार को सुबह व शाम संगत के बीच लंगर का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में प्रधान मंजीत सिंह, मंजीत सिंह गिल, जगजीत सिंह जग्गी, अमरदीप सिंह, गगन सिंह, सुखराज सिंह, मनिंदर सिंह, गुरुदयाल सिंह, जोगा सिंह हरभजन सिंह आदि का सहयोग रहा। श्री गुरुग्रंथ साहिब के प्रकाश उत्सव के मौके पर गुरुद्वारा में अकाली दल की ओर से रविवार को ब्0 लोगों का अमृत संचार कराया गया। अमृतपान करने वालों में बच्चे, महिलाएं व पुरुष शामिल थे।

विश्वकर्मा समाज ने दी जवानों को श्रद्धांजलि

विश्वकर्मा समाज की ओर से रविवार को बाराद्वारी स्थित विश्वकर्मा भवन में उरी हमले में शहीद हुए सेना के जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान शहीदों की आत्मा की शांति के लिए समाज के लोगों ने दो मिनट का मौन रखा। इसके बाद मोमबत्ती जलाकर भारत माता की जय के नारे लगाए। इस दौरान सरकार से पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने की अपील की गई। श्रद्धांजलि देने वालों में प्रकाश विश्वकर्मा, राम विलास शर्मा, सुजीत शर्मा, संजीव शर्मा, सुमित शर्मा, संजय शर्मा, अर्जुन शर्मा, अरुण कुमार ठाकुर, शालीग्राम मिस्त्री, अनामिका शर्मा, बृजेश शर्मा आदि शामिल थे।

Posted By: Inextlive