Kiss Day 2020 Gift Ideas: वैलेंटाइन वीक के सातवें दिन यानि किस डे को सेलिब्रेट करने के लिए कपल्स एक्साइटेड हैं। इसके साथ इस दिन और खास बनाने के लिए आप अपनी गर्लफ्रेंड को क्या गिफ्ट कर रहे हैं। गर्लफ्रेंड्स को तो वैसे भी तोहफों का इंतजार रहता है। तो चलिए आपको ऐसे ही 10 बेस्ट गिफ्ट आइजियाज बताते हैं।

कानपुर। Kiss Day 2020 Gift Ideas : रोज डे पर अपने पार्टनर को गुलाब का फूल देकर वैलेंटाइन वीक की शुरुआत करके, इसके बाद दूसरे दिन उन्हें प्रपोज किया। तीसरे दिन चाॅकलेट खिला कर उनका मुंह मीठा किया। वहीं चौथे दिन टेडी देकर उन्हें खुश किया। फिस प्राॅमिस डे पर जिंदगी भर साथ निभाने का वादा किया और छठे दिन गले लगा कर हग किया। वहीं अब दिन आ गया है अपने पार्टनर को खुद पर भरोसा दिलाने का तो किस कर उसे भी पूरा कर दीजिए। किस करने के लिए आप पार्टनर के पास खाली हाथ तो जा नहीं सकते तो चलिए कोई गिफ्ट लेते हैं, ये रहे फेवरेट आइडियाज।

1. किस डे पर गर्लफ्रेंड के लिए सबसे अच्छा गिफ्ट होगा कोई रिंग या फिर कुछ ऐसा जो आपके हमेशा साथ रहने का भरोसा उन्हें दिला सके।

2. इस दिन आप उन्हें कोई ज्वैलरी सेट भी गिफ्ट दे सकते हैं या फिर कोई ड्रेस। इस तरह से आप उन्हें डेट या फिर लंच के लिए पूछ पाएंगे।

3. माउथ फ्रेशनर व डिओ भी एक अच्छा अाॅप्शन साबित हो सकता है। इससे फ्रेशनेस बरकरार रहेगी और उन्हें भी आपके साथ ऑकवर्ड महसूस नहीं होगा।

4. किस डे पर उन्हें आप एक हैंडीक्राफ्टेड बैंड दे सकते हैं जिस पर आपका और उनका नाम लिखा हो। इससे उनके दिल में आपके प्यार की फ्रेशनेस बरकार रहेगी।

5. कोई रोमांटिक स्टेचू कपल भी गिफ्ट किया जा सकता है जिसे देख कर उसमें वो आपको और खुद को इमेजिन कर सकें।

6. हमेशा जरूरी नहीं कि बड़े चीज ही गिफ्ट करें, कभी- कभी छोटी सी चीज भी बड़ा काम कर जाती है। तो इस दिन आप उन्हें कोई अच्छा सा कार्ड भी दे सकते हैं और उसमें अपनी फीलिंग्स लिख सकते हैं।

7. सिंपल सा गुलबा के फूलों का एक गुच्छा भी गिफ्ट कर सकते हैं और घुटनों पर बैठ कर उनसे पूछ सकते हैं जिंदगी भर साथ रहने के लिए। ये बात उन्हें स्पेशल फील करवाएगी।

8. कस्टमाइज टीशर्ट, कप या कुशन जैसा भी कुछ दे सकते हैं। इसमें अपनी व अपनी गर्लफ्रेंड की तस्वीर भी छपवा सकते हैं। आज कल ये गिफ्ट काफी ट्रेंड में भी है और आपकी मेमोरीज सेफ रहेंगी।

9. एक बोटल गिफ्ट कर सकते हैं जिसमें एक छोटा सा मैसेज लिख कर रेड रिबन से बांध कर उन्हें दे सकते हैं। इसे यूनिक मैसेज इन अ बोटल भी कहते हैं।

10. एक अच्छा सा फोटो फ्रेम गिफ्ट कर सकते हैं। इसमें कपल्स की कोई तस्वीर एक साथ लगाई जा सके। मल्टिपल फोटो इन अ फ्रेम भी गिफ्ट किया जा सकता है। इसमें अपनी कई सारे अलग- अलग तस्वीर लगा कर कपल अपने रूम में रख सकता है।

Posted By: Vandana Sharma