Patna : Thrill of height and speed fascinates youth and Bihar Tourism Development Corporation is all set to give Patnaites a taste of it.


पतंगबाजी व एटीवी के साथ 'कूल' मकर संक्रातिटूरिज्म कारपोरेशन 14-16 जनवरी को गंगा दियारा में काइट फेस्टिवल व एरोमॉडलिंग शो ऑर्गेनाइज करेगा। वहां पटनाइट्स के फुल मस्ती का अरेंजमेंट रहेगा। गंगा दियारा पर लोगों के बैठने के लिए टेंपररी शेड व कैनोपी भी लगाए गए हैं। इस दौरान कैफेटेरिया में लजीज व्यंजनों का भी लुत्फ ले सकते हैं। नेशनल एंड इंटरनेशनल काइट फ्लायर्सबच्चे-बड़े सबके लिए भरपूर मनोरंजन की व्यवस्था है। 14-15 जनवरी को काइट फेस्टिवल के दौरान 4 नेशनल एंड इंटरनेशनल प्रोफेशनल काइट फ्लायर्स अपनी पतंगबाजी का प्रदर्शन करेंगे। रंग-बिरंगे पतंग से पटा आसमान, पतंगों की कलाबाजियां और पेंच देखना है, तो आप भी यह मौका मिस मत कीजिएगा। बिहार टूरिज्म कारपोरेशन के एमडी अवधेश कुमार ने बताया कि इसके लिए यूएसए, थाइलैंड, मुम्बई और अहमदाबाद से काइट फ्लायर्स बुलाए जा रहे हैं। फाइटर प्लेन जैसी रोमांचक कलाबाजियां
एरोमॉडल बनाना और फ्लाई कराना वल्र्डवाइड बेहतरीन हॉबीज में से एक माना जाता है। डिप्टी जेनरल मैनेजर नवीन कुमार ने बताया कि 16 जनवरी को एरोमॉडलिंग शो के दौरान 3 फीट तक की ऊँचाई के  3 अलग-अलग प्रकार के एरो मॉडल 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से 1.5 किमी के रेडियस में उडाए जाएंगे। यह शो सभी के लिए फ्री ऑफ कॉस्ट होगा। एरो मॉडल रिमोट कंट्रोल्ड छोटे एयरक्राफ्ट होते हैं, जिनसे फाइटर प्लेन जैसी हवा में विभिन्न प्रकार की रोमांचक कलाबाजियां दिखाई जाती हैं। आगे-आगे एयरक्राफ्ट, पीछे-पीछे लोगएरो मॉडलिंग शो के रोमांच के बारे में शैलेन्द्र मिश्रा का कहना है कि लास्ट ईयर जब मैंने इस शो को दिखाया था, तब एयरक्राफ्ट को उड़ाते हुए गंगा पार ले गए थे। इसे देखने की ललक और उत्सुकता में एयरक्राफ्ट के पीछे-पीछे लोगों की भीड़ खींची चली आई थी। गंगा दियारा में ऑल टेरेन व्हीकल (एटीवी) जनवरी फस्र्ट वीक से ही पटनाट्स इंटरटेन कर रहा है। एटीवी चार बड़े व्हीलवाले बाइक की तरह दिखनेवाला व्हीकल है जिसका इंजन कार के समान पावरफुल होता है। इसे रेत के ऊँचे-नीचे रास्ते पर चलाना खासा रोमांचक होता है। बोरडम मिटाने का अच्छा साधनगंगा किनारे दोस्तों संग घूमने आए दीपक वर्मा एटीवी राइड के बाद खासे रोमांचित दिख रहे थे। उन्होंने कहा कि इस जम्बो स्कूटर को चलाना एडवेंचर्स रहा। इससे गंगा किनारे घूमने का मजा दोगुना हो गया। उधर, अपने परिवार के साथ छुट्टी बिताने आए समीर राज का कहना है कि छुट्टी के दिन मौज-मस्ती के लिए एटीवी राइड एक और अच्छा ऑप्शन है। इस तरह के और भी एडवेंचर स्पोट्र्स ऑपरेट किया जाना चाहिए।


आप भी चले जाइए एटीवी के सिम्पल फंक्शन और फीचर के कारण कोई भी इसे चला सकता है। प्रोफेशनल ट्रेनर पहले इसे चलाने की ट्रेनिंग देते हैं। प्रति व्यक्ति पचास रुपए देकर आप भी गंगा किनारे तीन किमी तक की राइड इंजॉय कर सकते हैं।

Posted By: Inextlive