कोलकाता नाइटराइडर्स के कैप्टन गौतम गंभीर चैम्पियंस क्रिकेट लीग में जीत दर्ज कराने की पूरी कोशिश में हैं. इस बार अगर वे चैपिंयंस लीग टी-20 जीतजाते हैं तो वे एक ही साल आईपीएल और चैंपियंस लीग जीतने का रिकॉर्ड बनाने वाले कैप्टनों की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि अगर वे यह मैच जीतते हैं तो वह टीम के ओनर शाहरुख खान को यह ट्रॉफी डेडिकेट करेंगे.

उत्साहित है केकेआर
गौतम ने कहा कि हम चैम्पियंस लीग को लेकर काफी उत्साहित हैं. हम दो बार आईपीएल के विजेता रहे हैं. इसी बात से हमारा भरोसा खिताब जीतने को लेकर और बढ़ा है. उन्होंने कहा कि हमने चैम्पियंस लीग में इससे पहले बेहतर प्रदर्शन नहीं किया है. इसलिए इस बार हमारा लक्ष्य अच्छा खेलना और खिताब तक पहुंचना है. हम अपना पूरा ध्यान इसी पर लगा रहे हैं ग्रुप-ए में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बुधवार को केकेआर का पहला मैच होगा.
मोर्कल और शकीब का नहीं है साथ
गौतम ने कहा कि शाकिब अल हसन और मोर्न मोर्कल के न खेलने की वदह से दूसरे खिलाड़ियों के पास खुद को साबित करने का मौका  होगा. उन्होंने कहा कि चैम्पियंस लीग टूर्नामेंट आईपीएल से काफी अलग है क्योंकि यदि आप शुरुआती मैच हारे तो आपके पास वापसी करने का कोई मौका नहीं होता है. इसलिए जरूरी है कि हमारी टीम शुरुआत से बढ़त बनाकर खेले. गंभीर ने कहा कि हम किसी एक टीम को अपने लिए चुनौती नहीं मान रहे हैं, बल्कि हमारे लिए प्रत्येक टीम के खिलाफ खेलना और जीतना अहम है. हमें बिल्कुल सटीक प्रदर्शन करना होगा और शुरुआत से ही बढ़त बनाकर चलना होगा.

Hindi News from Cricket News Desk


Posted By: Shweta Mishra