KL Rahul and Athiya Shetty Wedding : 'मुझसे शादी करोगी' गाने पर नाचे राहुल और अथिया, सामने आया वीडियो
केएल राहुल और अथिया शेट्टी बस कुछ देर में शादी के बंधन में बंध जाएंगे। उससे पहले कपल ने संगीत सेरेमनी में 'मुझसे शादी करोगी' गाने पर डांस किया।
मुंबई (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी की शादी आज खंडाला में हो रही है। इस शादी को लेकर काफी समय से तैयारियां चल रही थी। खंडाला में शादी के वेन्यू से लेकर राहुल और बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी को लेकर नई-नई अपडेट्स आ रही हैं। एक नए वीडियो में शादी करने वाले जोड़े को हिट ट्रैक 'मुझसे शादी करोगी' पर डांस करते हुए दिखाया गया है।
म्यूजिक सेरेमनी में मचा धमाल
यह जोड़ी सोमवार यानी आज शादी के बंधन में बंधने जा रही है और रविवार को एक म्यूजिक सेरेमनी थी जिसमें उनके परिवार के सदस्यों और फिल्म सितारों ने हिस्सा लिया। अथिया और राहुल दोनों कर्नाटक से जुड़े हैं। जबकि राहुल का जन्म राज्य की राजधानी बेंगलुरु में हुआ था, अथिया जो मुंबई में पैदा हुई थी और अपने पिता के साथ तुलु वंश की है। ऐसे में शादी भी उसी रस्म और रिवाज से होगी।
शादी की फोटो का इंतजार
सोशल मीडिया पर इन वीडियो के वायरल होते ही, फैंस ने इस शादी को लेकर अपनी खुशी जाहिर करनी शुरु कर दी। ये कपल पिछले काफी सालों से एक दूसरे को डेट करने के बाद अब शादी के बंधन में बंधने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कपल की शादी के बाद पहली तस्वीर का सभी को इंतजार है। हालांकि इससे पहले दोनों डेट पर कई बार साथ गए थे।