आमतौर पर इंटरनेशनल क्रिकेट में बल्‍लेबाज अर्धशतक तो लगाते हैं लेकिन शतक लगाने में उन्‍हें थोड़ा वक्‍त लग जाता है। लेकिन एक बल्‍लेबाज ऐसा है जिसने अपने करियर में कई शतक तो लगा दिए लेकिन अर्धशतक का खाता नहीं खोल पाया।

शतक ही शतक
भारत के नए और उभरते क्रिकेटर लोकेश राहुल के लिए शतक लगाना काफी आसान है। वह ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने अभी तक कोई अर्धशतक नहीं लगाया, जबकि उनके खाते में तीन शतक शामिल है। राहुल ने या तो 20 से कम रन बनाए हैं, या फिर सीधे शतक लगाया है। राहुल ने अभी तक तीन टेस्ट सीरीज खेली हैं जिसमें उन्होंने कुल 6 टेस्ट मैच खेले हैं, और उसमे उनके नाम 3 शतक तो हैं लेकिन एक भी अर्धशतक शामिल नहीं हैं।

फिर लगाया शतक
राहुल फिलहाल वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रहीं टेस्ट सीरीज में भी टीम का हिस्सा हैं। पहले मैच में राहुल को मौका नहीं मिला, लेकिन दुसरे टेस्ट में राहुल क्रीज पर उतरे और उन्होंने भरपूर लाभ उठाया और शानदार शतक लगाया। ऐसे में एक बार फिर राहुल के नाम एक शतक दर्ज हो गया लेकिन अर्धशतक वाला कॉलम अभी भी खाली ही है। बताते चलें कि राहुल ने ये तीनों शतक भारत के बाहर लगाए हैं, क्योंकि भारतीय धरती पर उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari