बेंगलुरु में चल रहे दूसरे टेस्‍ट मैच में भारतीय ओपनर बल्‍लेबाज केएल राहुल ने नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। राहुल ने कम से कम पारियों में 1000 टेस्‍ट रन बनाने वाले बल्‍लेबाजों में कोहली और सचिन को भी पीछे छोड़ दिया। पढ़ें पूरी खबर....


सबसे तेज 1000 टेस्ट रनकर्नाटक के बेहतरीन ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज में बल्ला चला है। बेंगलुरु टेस्ट की पहली पारी में राहुल ने 90 रन बनाए। जबकि दूसरी पारी में उन्होंने शानदार अर्धशतक लगाया। इसके साथ ही टेस्ट में सबसे कम पारियों में 1000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाजों में राहुल ने कई दिग्गजों को पछाड़ दिया है। राहुल ने यह कारनामा 25वीं टेस्ट पारी में किया जबकि सचिन और कोहली को इससे ज्यादा पारियां खेलनी पड़ी थीं। यानी कि 25 और उससे कम पारी में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाली लिस्ट में विराट और सचिन का नाम तो नहीं है लेकिन राहुल ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी।कोहली का सबसे खराब प्रदर्शन
कप्तान विराट कोहली के लिए ऑस्ट्रेलियाई सीरीज काफी निराशाजनक साबित हो रही है। पुणे में पहला टेस्ट हारे और बेंगलुरु में भी जीतने के चांस 50-50 हैं। इस समय विराट की बैटिंग में भी धार नहीं दिख रही। इस सीरीज की चार पारियों में कोहली ने 10 की औसत से सिर्फ 40 रन बनाए हैं। यह अभी तक की उनकी सबसे खराब परफॉर्मेंस है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari