भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल का कहना है कि विकेटों के पीछे धोनी की जगह लेना आसान नहीं है। मैदान में फैंस का काफी दबाव रहता है।

मुंबई (पीटीआई)। स्टंप के पीछे विकेटकीपिंग करना आसान नहीं होता। खासतौर से जब आप लीजेंड एमएस धोनी की जगह ले रहे हों, आपके ऊपर फैंस का काफी दबाव रहता है। इस बात को केएल राहुल भी मानते हैं। जो पिछले कुछ समय से भारत के लिए विकेटकीपिंग कर रहे हैं। राहुल को विकेटों के पीछे यह जिम्मदारी एमएस धोनी की अनुपस्थिति में मिली। धोनी पिछले साल वर्ल्डकप सेमीफाइनल के बाद से भारत के लिए नहीं खेल। ऐसे में राहुल ने उनकी जिम्मेदारी निभाई।

धोनी की जगह किसी और को नहीं देख सकते

राहुल ने इस साल जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला में और टीम के न्यूजीलैंड दौरे के दौरान विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी निभाई। स्टार स्पोर्ट के शो 'क्रिकेट कनेक्टेड' पर बात करते हुए राहुल ने कहा, 'जब मैं विकेटकीपिंग के लिए मैदान में उतरा तो फैंस का काफी दबाव था। उस वक्त मैं घबरा गया था। यहां आप एक भी गलती करते हैं तो लोग तुरंत धोनी से तुलना करने लगते हैं। एमएस जैसे दिग्गज विकेटकीपर की जगह लेने का दबाव बहुत अधिक होता है क्योंकि स्टंप्स के पीछे उनकी जगह किसी और को फैंस जल्दी स्वीकार नहीं करते।'

राहुल बन सकते हैं परमानेंट विकेटकीपर

भारत के लिए 32 वनडे और 42 टी 20 इंटरनेशनल खेल चुके राहुल ने कहा कि उनके लिए विकेट कीपिंग नई बात नहीं है। वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) और रणजी मैचों में कर्नाटक के लिए विकेट के पीछे ही खड़े होते हैं। 28 वर्षीय ने कहा, "क्रिकेट से जुड़े लोग जानते हैं कि मैं लंबे समय तक विकेट कीपिंग से दूर नहीं रहा क्योंकि मैंने आईपीएल में दस्ताने पहने और हर बार मैंने कर्नाटक के लिए खेला।" राहुल कहते हैं, "मैं हमेशा विकेट कीपिंग के टच में रहता लेकिन मैं ऐसा खिलाड़ी भी हूं जो टीम की जरूरत के हिसाब से हर भूमिका निभाने को तैयार रहता।' बता दें पिछले काफी समय से धोनी के करियर को लेकर तमाम अटकलें लगाई जा रही। कई पूर्व खिलाडिय़ों को लगता है कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी टी 20 विश्व कप के लिए धोनी के लिए राष्ट्रीय टीम में जगह बनाना आसान नहीं होगा।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari