बाढ़ क्षेत्र में हो रहे निर्माण कार्य के खिलाफ की गई कार्रवाई, मचा हड़कंप

ALLAHABAD: हाई फ्लड लेवल से 500 मीटर एरिया में प्रतिबंध के बाद भी लगातार निर्माण कार्य हो रहे हैं। जमीन की प्लाटिंग की जा रही है। जिसे रोकने के लिए गुरुवार को एडीए सचिव वंदना त्रिपाठी के नेतृत्व में मऊ सरैंया, नेवादा के कछारी इलाकों में अभियान चलाकर करीब 20 बाउण्ड्रीवाल को ध्वस्त कराया गया। 12 भवनों के निर्माण कार्य को रोकते हुए भवन सील कर दिया गया।

निकला एडीए का प्रवर्तन दल

एडीए सचिव गुरुवार को जोनल अधिकारी पुष्कर श्रीवास्तव, प्रभारी अधिकारी प्रवर्तन दल सत शुक्ला, भवन निरीक्षक आरएन आजाद, योगेंद्र राय, एसपी सिंह, घनश्याम तिवारी के साथ मऊसरैयां पहुंची। जहां कछारी इलाके में बाढ़ क्षेत्र में बड़े पैमाने पर निर्माण कार्य चल रहा था। वहीं जमीन की प्लाटिंग कर बाउण्ड्रीवाल बनाई गई थी। जिसे एडीए की टीम ने कर्मचारी लगाकर ढहवा दिया। करीब 20 बाउण्ड्री वाल को ढहवाया गया। 12 भवन ऐसे मिले जहां निर्माण कार्य चल रहा था। निर्माण कार्यो को रोका गया। जिसका लोगों ने विरोध किया। पुलिस फोर्स न मिलने पर टीम लौट आई। चेतावनी दी गई कि बाढ़ क्षेत्र में प्लाटों का क्रय विक्रय न करें।

Posted By: Inextlive