कल पाप्‍युलर टेनिस स्‍टार राफेल नडाल का 29 वां जन्‍मदिन था. हालाकि इस बार ये दिन उनके लिए अच्‍छा नहीं रहा और नौ बार फ्रेंच ओपन चैंपियन रहे इस खिलाड़ी को अपने जन्‍मदिन पर नोवाक जोकोविक के हाथों जबरदस्‍त हार का सामना करना पड़ा. आइए जानते हें इस सितारा खिलाड़ी के बारे में 10 खास बातें.

आप अगर राफेल नडाल के फैन हैं तो बेशक उनके इस बर्थडे पर मिली हार से आप निराश होंगे. फिर भी हर फैन की तरह अपने फेवरेट प्लेयर के बारे में आप भी उनसे जुड़ी छोटी छोटी बातें जानना चाहते हैं. तो हम बताते हैं आपको नडाल के 10 राज.

1- नडाल जन्म से तो राइटहैंण्डेड ही थे लेकिन अपने कोच की सलाह के बात उन्होंने खुद को खतरनाक लेफ्टहैंण्डेड प्लेयर के तौर पर स्थापित किया. उनके कोच ने ये फैसला उनके बैकहैण्ड मूव को देख कर किया था. 

2- टेनिस में हाथ आजमाने से पहले वे मालाओरका, रीयल मैड्रिड के लिए फुटबॉल खेलते थे.
3- नडाल बेहद मीडिया शाई हैं और कभी ही किसी खास मौके पर अपनी बचपन की दोस्त और गर्लफ्रेंड मारिया फ्रांसिसका परलो के साथ नजर आते हैं.
4- नडाल काफी सुपरस्टीशियस भी हैं और अपने हर गेम की शुरूवात में अपनी वॉटर बॉटल को जहां रखते हैं वहां से हटाने की इजाजत किसी को नहीं देते.
5- बचपन में उनके अंकल ने उनका मिगुल रखा जो स्पेन के फुटबाल का फेमस प्लेयर था. नडाल ने भी बार्सिलोना और मालाओरका क्लब के लिए काफी समय तक फुटबॉल खेली है.
6- नडाल की फेवरेट हॉलीवुड मूवीज हैं ग्लैडियेटर और टाइटेनिक.
7- टेनिस के अलावा नडाल को फुटबाल, गोल्फ फिशिंग और प्लेस्टेशन खेलना पसंद है.

8- नडाल को उनकी गर्लफ्रेंड मारिया से उनकी बहन मारिया ईजाबेल ने मिलवाया था.
9- नडाल बार्सिलोना के डेली न्यूजपेपर 'El Periodico de Catalunya' के संपादक हैं.
10- क्ले कोर्ट पर उनके शानदार खेल के चलते उन्हें 'किंग ऑफ क्ले' भी कहा जाता है. 12 साल की उम्र में नडाल की मुलाकात फेमस टेनिस प्लेयर रिचर्ड गास्के से हुई थी और वे दोनों आज तक अच्छे दोस्त हैं.

Hindi News from Sports News Desk

Posted By: Molly Seth