अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन मंगल' आज रिलीज हो चुकी है। फिल्म की रिलीज को लेकर ऑडियंस काफी एक्साइटेड है। इस फिल्म में अक्षय के अपोजिट पांच एक्ट्रेस हैं जिनमें से एक का नाम है नित्या मेनन। नित्या मेनन के बारे में शायद ही आपको कुछ पता हो तो चलिए आपको उनसे जुड़ी हर बात बताते हैं...


कानपुर। नित्या का जन्म 8 अप्रैल को हुआ। वो बेसिकली बैंगलुरू और कर्नाटक से हैं। वो एक मलयाली फैमिली से बिलाॅन्ग करती हैं। नित्या ने हमेशा से जर्नलिस्ट बनने का सपना देखा इसलिए मणिपाल यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म का कोर्स भी किया। हालांकि काॅलेज के दूसरे ही साल में उन्हें ये अहसास हो गया कि उन्हें जर्नलिज्म नहीं करना था। जब एक्टिंग को बनाया अपना करियरइसके बाद नित्या ने एफटीआईआई पुणे में सिनेमेटोग्राफी का कोर्स किया। जब उन्होंने अपने घर में बताया कि वो अभिनय की दुनिया में अपना करियर बनाना चाहती हैं तो उनके माता-पिता राजी नहीं हुए। उन्हें पैरेंट्स को मनाने के लिए काफी मश्क्त करनी पड़ी। हालांकि बाद में वो मान भी गए।माता-पिता चाहते हैं जाॅब की सेक्योरिटी


आईएएनएस से एक इंटरव्यू के दौरान नित्या ने कहा था, ' मुझे लगता है कि हमारे माता-पिता की उम्र के लोग भविष्य के बारे में सोच कर डरते हैं। वो चाहते हैं कि उनके बच्चे किसी सेक्योर प्रोफेशन को चुनें। इसलिए बैंकर, डाॅक्टर और इंजीनियरिंग उन्हें सही प्रोफेशन लगता है। मेरे घर में क्रीएटिव जाॅब्स जैसे की एक्टिंग और म्यूजिक को लोग कम ही पसंद करते हैं। हालांकि आज मेरे माॅम-डैड को लगता है कि मैं अच्छा परफार्म कर रही हूूं।'10 साल की उम् में की थी पहली फिल्मनित्या मेनन साउथ फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। बहुत कम ही लोगों को पता है कि नित्या ने साल 1988 में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट एक्टिंग डेब्यू किया किया था। मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक उस फिल्म का नाम था, 'द मंकी हू न्यू टू मच'। उस वकत नित्या बस 10 साल की ही थीं। इस फिल्म में वो तब्बू की छोटी बहन का रोल करती नजर आई थीं। नित्या ने 2008 में किया था डेब्यू20 साल की उम्र में नित्या ने बतौर एक्ट्रेस एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने मलयालम फिल्म 'आकाशा गोपुरम' से साल 2008 में डेब्यू किया था। वहीं उन्होंने तेलुगू फिल्म में 2011 में एंट्री की। हालांकि दोनों ही भाषा की उनकी पहली फिल्में एक ही साल रिलीज हुई थीं।Happy Independence Day 2019: बॉलीवुड फिल्में जो आप इस स्वतंत्रता दिवस पर देख सकते हैंमिशन मंगल से बाॅलीवुड में कर रहीं डेब्यू

सालों तक साउथ इंडस्ट्री में अभिनय करने के बाद उन्हें 'मिशन मंगल' मूवी का हिस्सा बनने का मौका मिला। मालूम हो फिल्म में उनके अलावा चार और एक्ट्रेस हैं। वो चार एक्ट्रेस तापसी पन्नू, कीर्ती कुल्हारी,  विद्या बालन और सोनाक्षी सिन्हा हैं। इन पांचों एक्ट्रेस के अपोजिट अक्षय कुमार एक मात्र मेल एक्टर हैं।'मिशन मंगल' की एक्ट्रेस कृति कुल्हारी बोलीं, 'खानों संग काम करना सक्सेस का पैमाना नहीं है'

Posted By: Vandana Sharma