आयुष्मान खुराना की बैक टू बैक दो बडी़ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलजी हुईं और इन दोनों ही फिल्मों ने रिलीज होते ही कमाई की बरसात कर दी। फिलहाल यहां जानें इस शुक्रवार को रिलीज हुई 'बधाई हो' के साथ-साथ 'अंधाधुन' की कमाई का हाल और इनके हिट होने की बडी़ वजहें...


कानपुर। आयुष्मान खुराना की दो फिल्मों ने बैक टू बैक रिलीज हो कर बॉक्स ऑफिस अपने नाम कर लिया। एक ओर 'अंधाधुन' ने बॉक्स ऑफिस पर तीन हफ्ते बिता लिए तो दूसरी ओर 'बधाई हो' ने चार दिन। आयुष्मान की हाल में रिलजी हुई 'बधाई हो' का ये फर्स्ट बॉक्स ऑफिस वीकेंड है। 'बधाई हो' के चार दिन की कमाई की बात की जाए तो ट्रेड ऐनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन यानी की गुरुवार को 7.29 करोड़ रुपये, शुक्रवार को 11.67 करोड़ रुपये और शनिवार को 12.60 करोड़ रुपये की बॉक्स ऑफिस कमाई कर डाली है। वहीं इसने रविवार को 13.50 करोड़ रुपये की कमाई कर ऑडियंस का दिल बहलाया। कुल मिला कर फिल्म ने चार दिनों में ही कुल 45.06 करोड़ रुपये का गजब बिजनेस कर लिया है। अंधाधुन की कमाई का रहा ये हाल


बॉक्स ऑफिस पर अपने शानदार तीन हफ्ते बिताने वाली फिल्म में आयुष्मान की 'अंधाधुन' का भी नाम शामिल है। तरण के अनुसार फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी लागत निकालने के साथ ही अच्छी खासी कमाई भी कर डाली है। फिल्म ने पहले ही हफ्ते में 27.65 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है, वहीं दूसरे बॉक्स ऑफिस हफ्ते में इसने 14.25 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है। इस हिसाब से 'अंधाधुन' की दो हफ्तों की कुल कमाई 41.90 करोड़ रुपये रही। वहीं ये फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर तीसरा हफ्ता चल रहा है जिसकी कमाई के बारे में बेझिझक कहा जा सकता है कि कमाई के मामले में फिल्म के लिए आगे आने वाला समय अच्छा ही होगा।इन वजहों से बधाई हो बनी हिटआयुष्मान की फिल्म 'अंधाधुन' और 'बधाई हो' में से फैंस को जो फिल्म सबसे ज्यादा पसंद आ रही है वो है 'बधाई हो'। 'अंधाधुन' सस्पेंस थ्रीलर मूवी है जिसकी ऑडियंस लिमिटेड है पर 'बधाई हो' एक फैमिली फिल्म है जिसमें दो क्यूट लव स्टोरीज के बारे में दिखाया गया है। 'बधाई हो' का यही कॉन्सेप्ट लोगों को यूनीक लग रहा है और खूब पसंद आ रहा है। फिल्म में एक बूढे़ कपल मिस्टर कौशिक और मिसेज कौशिक के साथ-साथ उनके बेटे आयुष्मान की यंग जेनरेशन लव स्टोरी का कंपेरिजन दिखाया गया है। वहीं फिल्म में आयुष्मान की मां का बुढा़पे में बेबी बर्थ करना एक डीफ्रेंट स्टोरी एंगल है। आज तक शायद ही किसी फिल्म ने ये स्टोरी एंगल पकडा़ हो।

'बधाई हो' : प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए आयुष्मान खुराना की टीम यहां करवाएगी धूमधाम से गोदभराईआयुष्मान खुराना ने बताया फिल्म जगत में नाम कमाने का तरीका, खुद इस तरह इंडस्ट्री में बनाई जगह

Posted By: Vandana Sharma