दुनिया के बेहतरीन क्रिक्रेटर्स में अगर इंग्‍लैंड के क्रिकेटर विलियम एरिक हॉलीज का नाम लिया जाए तो यह बेमानी होगी। 16 अप्रैल 1981 को इस दुनिया को अलविदा कह चुके एरिक हॉलीज आज न होते हुए भी अपने होने का अहसास कराते हैं। इन्‍होंने क्रिकेट के मैदान पर काफी अच्‍छे प्रदर्शन किए हैं। ऐसे में आइए जानें आज उनकी पुण्‍यतिथि पर उनसे जुड़ी कुछ खास बातें...


करियर में कई बड़े प्रदर्शन किएविलियम एरिक हॉलीज का जन्म 5 जून को 1912 को ओल्ड हिल स्टैफ़र्डशायर में हुआ था। इन्हें बचपन से ही क्रिकेट का बेहद शौक था। यह दाएं हाथ के बल्लेबाज थे। यह एक बेहतर गेंदबाज और फील्डर भी थे। एरिक हॉलीज ने अपने करियर में कई बड़े प्रदर्शन किए थे। यह इंग्लैंड की प्रमुख टीम वार्विकशायर का हिस्सा रहे। क्रिकेटर एरिक ने टेस्ट क्रिकेट में 1935 में डेब्यू किया था।  फील्डर और गेंदबाज का प्रदर्शन
इन्होंने टेस्ट मैच में जहां 44 विकेट लिए वहीं काउंटी के लिए 2201 विकेट लिए थे। जब कि फर्स्ट क्लास में इन्होंने 2323 विकेट लिए थे। यह एक बड़ा रिकॉर्ड था। इन्होंने हैट्रिक तो नहीं लगाई लेकिन इनका गेंदबाजी में प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। 1946 में एजबस्टन में काउंटी मैच के दौरान 10 क्रिकेटर्स को आउट किया था। जिसमें सात बल्लेबाजों को बोल्ड और तीन को एलबीडब्ल्यू किया था। वार्विकशायर की कप्तानी की कमान


इनका 1948 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वार्विकशायर में शानदार प्रदर्शन था। यहां पर पहली इनिंग में इन्होंने आठ विकेट लिए थ्ो। इस 43.5 ओवरों में 107 रनों की पारी में इन्होंने ब्राउन और मॉरिस जैसे खिलाड़ियों के विकेट लिए थे। 1955 में एरिक को विस्डेन के क्रिकेटर ऑफ द ईयर के रूप में चुना गया था। इसके अलावा इन्होंने 1957 में वार्विकशायर की कप्तानी की कमान भी संभाली थी।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Shweta Mishra