हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल ट्रांजैक्शन ऐप्लिकेशन 'भीम' ऐप लॉन्‍च किया है। जिससे कि डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा मिले। 'भीम' ऐप यानी की भारत इंटरफेस फॉर मनी से मोबाइल यूजर आसानी से कहीं भी कभी भी पैसे का लेन-देन कर सकता है। इतना ही नहीं इस ऐप में में क्यूआर कोड स्कैनिंग की सुविधा दी गई है। ऐसे में सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि इसे मोबाइल में कैसे इंस्‍टाल करना है। आइए पढें यह खबर...


पहला स्टेप: मोबाइल यूजर गूगल प्ले से इसे डाऊनलोड कर सकते हैं। इस पर क्लिक करेंगे तोसामने भाषा का विकल्प खुलकर आएगा। जिसमें से एक भाषा चुननी होगी। दूसरा स्टेप: इसके बाद यूपीआई यानी कि यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस से वेरिफाई करने के लिए आपके फोन का एसएमएस ऐक्सेस जानने की परमीशन मांगी जाएगी। तीसरा स्टेप:अब आपके फोन में वेरिफिकेशन के लिए कॉल व एसएमएस की परमीशन मांगी जाएगी। आप जिस विकल्प पर ओके कहेंगे वहीं प्रॉसेस फॉलो किया जाएगा। चौथा स्टेप:अगर डुअल सिम यूजर् हैं तो कोई एक सिम चुनना होगा। खासकर वो नंबर जो बैंक एकाउंट से जुड़ा हो। इसके बाद उस चालू सिम पर एक मैसेज आएगा। काले धन को लेकर इन 67 लाख लोगों पर IT की नजर, यहां चेक करें लिस्ट में आपका नाम तो नहीं!पांचवां स्टेप:


इसमें एक रुपया काट जाएगा। मैसेज में आया कोड आपको वैरिफिकेशन में डालना होगा। इसके बाद 4 अंकों का यूपीआई पिन कोड/पासकोड डालना होगा। हर रोज तीस मिनट के लिए स्मार्टफोन को बंद करना इसलिए रहेगा फायदेमंदछठवां स्टेप:

इस प्रक्रिया के बाद आपके सामने 31 बैंकों के नाम होंगे। जिसमें आपको अपने बैंकों का चयन करना होगा। बैंक चुनने के बाद अपना ब्ैंक एकाउंट डालना होगा।

ये होंगे साल 2017 के सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन्ससातवां स्टेप: इस ऐप से आप कहीं भी अपनी बैंक प्रोफाइल देख सकते हैं। बैंक खाते से जुड़ी हर जानकारी, बैंक एकाउंट व कभी भी यूपीआई पिन बदल सकते हैं।

Technology News inextlive from Technology News Desk

Posted By: Shweta Mishra