नमस्कार मित्रों... जीवन में हम किसी क्षेत्र में माहिर है तो ये जरूरी नहीं कि सब लोग आप के उस रुझान को पहचानें।


यहां चर्चा हो रही है काम यानी जॉब के बारे में। कभी-कभी ऐसा भी देखने में आता है की व्यक्ति जॉब की दृष्टि से हर तरह से परफेक्ट होता है, इसके बावजूद उसकी जॉब नहीं लगती। ऐसे में जरा ध्यान दें इन टिप्स पर कि किसी भी व्यक्ति को नौकरी से संबंंधित अगर कोई दिक्कत आ रही हो और बहुत चाहने पर भी उसकी कोई अच्छी नौकरी ना लग रही हो, तब ध्यान दें। इंटरव्यू में हमेशा हल्के रंग के ही कपड़े पहनें


आप जब भी इंटरव्यू के लिए जाएं तो हमेशा हल्के रंग के वस्त्रों को उपयोग में लायें। जिस दिन आपका इंटरव्यू हो उस दिन तो जरूर सुबह थोड़ा योगा और ध्यान करें। यदि ऐसा आप अपने दैनिक जीवन में भी करना शुरू करें तो अच्छा होगा। इसके अलावा यदि चल रही जॉब में प्रगति करनी है या एक अच्छी जॉब की तलाश है तो अपने साथ कर्नेलिएअन क्रिस्टल हील किया हुआ जरूर रखें। इसे समय-समय पर साफ भी करते रहे। आप जिस जगह रह रहे हैं उस घर या फ्लैट का उत्तर से पूर्व का दिशा क्षेत्र साफ-सुथरा हो। मूर्ति व मंदिर निर्माण के पीछे छिपा है एक पूरा विज्ञान: ओशो

सच्चे प्रेम का अनुभव हमे दिल से दिल तक होता है: संत राजिन्दर सिंह जी महाराजकार्य स्थल में रिश्ते मधुर बनाने के लिए करें ये उपायआप के जरूरी पेपर्स, जॉब से रिलेटेड पूजा वाले स्थान पर रखें। ध्यान रहे फिर और कहीं ये पेपर्स नहीं होने चाहिए। इसके अलावा जिस दिन आपके जॉब या नौकरी का पहला दिन हो, उस दिन प्रात: काल में, पूजा करने के बाद कलावा पहन कर जायें। आपके कार्यस्थल में सभी के साथ आपके रिश्ते मधुर बने रहें, इसके लिए कार्नेलियन अपनी टेबल पर अवश्य रखें। घर में यदि आप ऑफिस के काम करते हैं तो ध्यान दें कि कोई एक स्थान बना लें। घर या कार्यालय में यदि पौधे हैं तो ध्यान दें कि वह मुरझाएं नहीं, समय-समय पर पानी देते रहें।प्रेम पंजवानी

Posted By: Vandana Sharma