दूसरे वीकएंड में भी शाहिद कपूर स्टारर कबीर सिंह की बॉक्स ऑफिस पर पकड़ बनी हुई है। इसके साथ ही यह फिल्म 2019 में 150 करोड़ से ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी फिल्म बन गई है।वहीं आर्टिकल 15 ने भी अच्छा परफार्म किया है और वर्ल्ड कप के इंपोर्टेंट मैच के बावजूद फिल्म की कमाई बेहतरीन रही है। इस बीच हॉलीवुड फिल्म एनाबेले कम्स होम अच्छी फिल्म होने के बावजूद रेस के बाहर हो गई है।

कानपुर। संडे को बड़े वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच के बावजूद कबीर सिंह की कमाई अच्छी हुई है। हालांकि ये उम्मीद से करीब 10% कम की रही।फिल्म ने रविवार को लगभग 17.75 करोड़ नेट का कलेक्शन किया, और माना जा रहा हे कि अगर मैच नहीं होता तो यह 20 करोड़ का नेट कमाई को पार कर सकती थी।फिल्म ने केवल दस दिनों में कुल 179 करोड़ की कमाई कर ली है और अभी भी बहुत मजबूती से जमी हुई है। बाक्स ऑफिस इंडिया के अनुसार दूसरे वीकेंड में संडे को इंडिया और इंग्लैंड का क्रिकेट मैच होने के कारण कमाई में बहुत अधिक गिरावट नहीं देखी गई, जो किसी भी ऐसी फिल्म के लिए अनोखी बात है जो पहले हफ्ते में जोरदार कलेक्शन कर चुकी हो। इस सिचुएशन में हांलाकि दूसरे वीकेंड में यह गिरावट सिर्फ 35%  की रही है लेकिन अगर इसे 40-45% की साप्ताहिक ड्रॉप मान लें तो भी फिल्म 300 करोड़ के पार जा सकती है।आने वाले हफ्तों में फिल्म की कमाई पर रोक लगने की स्थिति केवल वर्ल्ड कप के मैचों के चलते ही आ सकती है क्योंकि तीसरे और चौथे सप्ताह में वास्तव में क्रिकेट के महत्वपूर्ण मैच खेले जाने हैं।कबीर सिंह ने दूसरे वीकएंड में कुल ,78,88,00,000 के करीब कलेक्शन किया। ट्रेड एनेलिस्ट तरण आर्दश ने भी ट्वीट करके कबीर सिंह की शानदार कमाई की जानकारी दी।

#KabirSingh continues its dominance... Shows solid gains on [secondn [despite #INDvENG #CWC19 cricket matchnches closer to ₹ 200 cr... Chasing a big total... [Week 2 12.21 cr, Sat 17.10 cr, Sun 17.84 cr. Total: ₹ 181.57 cr. India biz.

— taran adarsh (@taran_adarsh) July 1, 2019


आर्टिकल 15 ने भी किया प्रभावित
फिल्म आर्टिकल 15 ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई के साथ स्टार्ट लिया था।ट्रेड नेटवर्क बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का फर्स्ट डे कलेक्शन 4.75 करोड़ रहा था। ऐसे में क्रिकेट मैच से प्रभावित होने पर भी आर्टिकल 15 ने रविवार को 7.50-7.75 करोड़ का नेट कलेक्शन कर लिया है। ये कमाई फिल्म के शनिवार के आंकड़ों से अधिक रही। कुल मिला कर आयुष्मान की फिल्म 20 करोड़ नेट से थोड़ा ही पीछे रही है जो अच्छा रिर्टन माना जा रहा है।एक अनुमान के अनुसार इसे शायद कबीर सिंह की लहर ने भी हिट करा दिया है क्योंकि दर्शक आर्टिकल 15 को अच्छे ऑप्शन के तौर पर ले रहे हैं।नए हफ्ते में वीकडेज पर फिल्म कैसा काम करती है वही  बताएगा कि यह कहां जा सकती है।विशेष्ज्ञों के अनुसार यह फिल्म आने वाले दिनों में मुंबई सर्किट के कंपेरिजन में दिल्ली / यूपी सर्किट में बेहतर परिणाम दे सकती है। पहले तीन दिनों में आर्टिकल 15 का कलेक्शन कुछ ऐसा रहा- शुक्रवार - 4,7500000 करोड़, शनिवार - 7,2500000 करोड़, रविवार - 7,7500000 करोड़, कुल - 19,7500000 करोड़, सभी आंकड़े लगभग में हैं।

Posted By: Molly Seth