सिनेमा हॉल में राष्‍ट्रगान अनिवार्य करने वाले चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा को तो आप जानते ही होंगे। हमेशा ही अपने बड़े फैसलों की वजह से पहचाने जाने वाले जस्टिस दीपक मिश्रा एक बार फ‍िर चर्चा में हैं। आज उन्‍होंने देश के नए मुख्य न्यायाधीश यानी क‍ि चीफ जस्टिस ऑफ इंड‍िया के रूप में शपथ ली है। ऐसे में आइए जानें देश के 45वें मुख्य न्यायाधीश के कुछ आदेशों और जीवन के बारे में...


वकालत की प्रैक्टिस शुरू की: देश के 45वें चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा का जन्म 3 अक्टूबर 1953 को हुआ था। चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने लॉ की पढाई पूरी करने के बाद 14 फरवरी 1977 में उड़ीसा हाईकोर्ट में वकालत की प्रैक्टिस शुरू कर दी थी। यह 1996 में उन्हें उड़ीसा हाईकोर्ट का एडिशनल जज बने थे। दीपक मिश्रा के ये तीन चर्चित आदेश: जस्टिस दीपक मिश्रा को सुप्रीम कोर्ट में जज के पद 7 साल का अनुभव है। इनकी अगुवाई वाली सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने कई बड़े मामलों में अपने ऐतिहासिक फैसले सुनाए हैं। जिससे यह कई अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। आइए जानें जस्टिस दीपक मिश्रा के इन 3 चर्चित आदेशों के बारे में। Fir कॉपी वेबसाइट पर डालने का आदेश:


जस्टिस दीपक मिश्रा और जस्टिस सी नगाप्पन की बेंच ने 7 सितंबर, 2016 ने एफआईआर की कॉपी पर आदेश दिया था। जिसमें सभी राज्यों की पुलिस को एफआईआर कॉपी 24 घंटों के अंदर अपनी वेबसाइट पर अपलोड करना जरूरी है। प्रमोशन में आरक्षण रोकने का आदेश:

27 अप्रैल, 2012 को प्रमोशन में आरक्षण की नीति पर रोक लगाने का फैसला देने वाले दो जजों की बेंच दीपक मिश्रा भी शामिल रह चुके हैं। सुप्रीम कोर्ट के दो जजों की बेंच ने आदेश दिया था प्रमोशन देने से हर एंगल से जानकारियां जुटाना अनिवार्य है।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Shweta Mishra