पिछले दिनों कबाली में नजर आये दक्षिण के सुपर स्‍टार रजनीकांत की पहली बॉलीवुड फिल्‍म थी अंधा कानून। इस फिल्‍म में वे सदी के महानायक अमिताभ बच्‍चन और हेमा मालिनी के साथ नजर आये थे। इसके बाद उन्‍होंने अंदर बाहर और चालबाज से लेकर हम तक कई हिट फिल्‍में बॉलीवुड में कीं। क्‍या आप जानते हैं कि उन्‍होंने टोटल कितनी बॉलीवुड फिल्‍मों में काम किया और वो किस किस साल में रिलीज हुईं। वैसे तो रजनीकांत ने कुल 28 बॉलीवुड फिल्‍में की हैं। हम यहां पर उनकी लिस्‍ट दे रहे हैं पर इस लिस्‍ट में उनके गेस्‍ट या स्‍पेशल अपीयरेंस वाले रोल और हिंदी में डब की हुई फिल्‍में शामिल नहीं हैं। इस तरह उन्‍होंने कुल 22 फिल्‍मों में मुख्‍य भूमिकायें निभाई हैं। उन्‍होंने 1995 में आखिरी हिंदी फिल्‍म आतंक ही आतंक की थी। इसके बाद अगर फिल्‍म रॉवन का स्‍पेशल अपीयरेंस छोड़ दें तो वे किसी बॉलीवुड फिल्‍म में नजर नहीं आये।

1983 में आयी पहली हिंदी फिल्म
7 अप्रेल 1983 को उनकी पहली हिंदी फिल्म 'अंधा कानून' रिलीज हुई और उनके बॉलीवुड करियर का आगाज हुआ। इसी साल उनकी फिल्म 'जीत हमारी' भी प्रदर्शित हुई।

1984 में तीन फिल्में
अगले साल 1984 में रजनीकांत की तीन हिंदी फिल्में 'मेरी अदालत', 'गंगवा' और 'जॉन जॉनी जनार्दन' रिलीज हुईं।

Happy birthday Thalaiva: देखिए रजनीकांत की कुछ अनदेखी तस्वीरें

फिर से साल में दो फिल्में
इसके बाद उनकी फिर दो फिल्में 1985 में प्रदर्शित हुई। इनमें पहले आयी 'महागुरू' और उसके बाद इसी साल अगस्त में 'वफादार' रिलीज हुई।

1986 में फिर तीन फिल्में
एक क्रम की तरह साल 1986 में फिर से उनकी तीन फिल्में 'बेवफायी', 'भगवान दादा' और 'दोस्ती दुश्मनी'।

फिल्म का हीरो प्रोड्यूसर की बीवी को भगा ले गया, उसने लैब असिस्टेंट अशोक कुमार को हीरो बना दिया

अगले साल फिर दो फिल्में
1987 में उनकी फिर दो फिल्में प्रदर्शित हुईं। इनके नाम थे 'इंसाफ कौन करेगा' और 'उत्तर दक्षिण'।

टूटा क्रम
साल 1988 में उनका दो और तीन का सिलसिला टूट गया और सिर्फ एक ही फिल्म रिलीज हुई 'तमाचा'।

दो फिल्में
1989 में वापस दो फिल्में रिलीज हुईं पहले 'भ्रष्टाचार' और फिर श्रीदेवी और सनी देयोल के साथ सुपरहिट फिल्म 'चालबाज'।

सबसे कामयाब साल
1990 में खामोशी के बाद 1991 रजनीकांत का बॉलीवुड में सबसे कामयाब साल रहा जब उनकी एक दो नहीं बल्कि चार फिल्में रिलीज हुईं। इसमें सुपर हिट फिल्म 'हम' भी शामिल है जिसमें वे फिर से अमिताभ और गोविंदा के साथ नजर आये। इसके अलावा बाकी तीन फिल्में 'फरिश्ते', 'खून का कर्ज' और 'फूल बने अंगारे' थीं।

थम गयी गति
इसके बाद बॉलीवुड में रजनीकांत की स्पीड रुक गयी। 1992 में उन्होंने नाकामयाब फिल्म 'त्यागी' की। उसके बाद 1993 में औसत फिल्म इंसानियत के देवता आयी।

तलाईवा ने की आखिरी फिल्म
बॉलीवुड में अपने दौर को खत्म होते देख रजनीकांत ने उसे नमस्कार कहना ही बेहतर समझा और 1994 में कोई फिल्म ना करने के बाद 1995 में आखिरी फिल्म 'आतंक ही आतंक' आमिर खान के साथ करने के बाद यहां से विदा ले ली।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Posted By: Molly Seth