सलमान खान के साथ पहली बार 'किक' मूवी में नजर आने के बाद से जैकलीन फर्नांडिस के डूबते करियर को 'संजीवनी' मिल गई है। इस एक्ट्रेस का कहना है कि उनकी लाइफ काफी बिजी जरूर हो गई है पर वह इसे बहुत एंज्वॉय कर रही हैं...


छुट्टियां कम मिलने पर कोई गम नहींfeatures@inext.co.inKANPUR : जैकलीन फर्नांडिस की झोली इस वक्त काम से भरी है। उनके लिए करियर के 'अच्छे दिनों' की शुरुआत साल 2014 में आई साजिद नाडियडवाला की मूवी किक से हुई थी। इसको लेकर उनका कहना है, 'जब से मेरी मूवीज ने अच्छा परफॉर्म करना शुरू किया है, तब से मैं बहुत बिजी हो गई हूं। मैं एक ही वक्त पर बहुत सारी चीजें कर रही होती हूं। मुझे ऐसी लाइफ पसंद भी है। हो सकता है कि मुझे नींद से कॉम्प्रोमाइज करना पड़े, मुझे छुट्टियां कम मिलें पर मुझे इससे कोई शिकायत नहीं है।' जमकर चल रही है तैयारी


जैकलीन सलमान के 'दबंग टूर' का भी हिस्सा हैं, जिसकी तैयारी वह जोर-शोर से कर रही हैं। यह टूर 22 जून से 8 जुलाई के बीच लॉस एंजिलिस, अटलांटा, टोरंटो जैसे सात शहरों में होगा, जिसमें कटरीना कैफ, सोनाक्षी सिन्हा, डेजी शाह जैसी एक्ट्रेसेस भी नजर आएंगी। अपनी तैयारी के बारे में बताते हुए जैक्की ने कहा, 'मैं काफी वक्त से कोरियोग्राफर संजय शेट्टी के साथ तैयारी कर रही हूं। हम कोशिश कर रहे हैं कि हर चीज परफेक्ट हो। कॉस्ट्यूम्स से लेकर डांसर्स के साथ स्टेप्स मैच करना और सही 'लिप-सिंक' करना भी जरूरी है। यह एक बड़े प्रोडक्शन का इवेंट है और जब आप सलमान खान के साथ टूर पर जा रहे हों तो आपके ऊपर रिस्पांसिबिलिटी बढ़ जाती है। आपको अपना बेस्ट देना होता है।' हमेशा मिला सलमान का साथ अपनी जिंदगी में सलमान की अहमियत के बारे में बात करते हुए इस एक्ट्रेस का कहना था, 'जब से मैं इस इंडस्ट्री में अपना करियर बनाने इंडिया आई हंू, तब से उन्होंने मेरा साथ दिया है। एक को-एक्टर, प्रोड्यूसर या मेंटर से ज्यादा वह एक अच्छे दोस्त रहे हैं। वह बहुत ऑनेस्ट, केयरिंग और सपोर्टिव हैं। मेरी फैमिली यहां नहीं रहती है और मेरा इंडस्ट्री से भी कोई ताल्लुक नहीं था। सलमान ने ही मुझे बॉलीवुड में आगे बढ़ते रहने का कॉन्फिडेंस दिया है।' एक्ट्रेस से बनीं एंटरप्रेन्योर

भले ही जैकलीन का फिल्मी करियर सही डायरेक्शन में जा रहा हो पर वह अपने एंटरप्रेन्योरल स्किल्स को भी एक्सप्लोर करने में पीछे नहीं रही हैं। पिछले साल दिसंबर में उन्होंने अपने होमटाउन कोलंबो के एक फाइव स्टार होटल में 'कैमासूत्र' नाम के रेस्ट्रां की शुरुआत की थी। उन्होंने इसके लिए श्रीलंकन सेलेब्रिटी शेफ दर्शन मुनिदासा के साथ कोलैब्रेट किया था। उनके इस रेस्ट्रां में ऑथेंटिक लोकल कुजीन सर्व किए जाते हैं। इसके बारे में जैकलिन का कहना है, 'यह हमेशा से मेरा पैशन रहा है। मैं श्रीलंकन खाना खाकर ही बड़ी हुई हूं। यह बेहद डिलीशियस होता है।' इसके बाद उन्होंने मिशाली संघानी के साथ मिलकर मुंबई में 'पाली थाई' नाम की एक ईट्री शुरू की। इसको लेकर उन्होंने बताया, 'मिशाली मेरी बेस्ट फ्रेंड हैं। मैं उन्हें 'क्वीन ऑफ रेस्ट्रां' बुलाती हूं। वह पहले से ही मुंबई के दो बेस्ट रेस्ट्रां चला रही हैं। मैंने इसके मेन्यू से लेकर डेकोर तक, हर चीज को बारीकी से सेलेक्ट किया है।' 'रेस 3' बनी साल की टॉप ओपनर, ईद पर सलमान ने फिल्म की सक्सेज के साथ सेलीब्रेट किए ये तीन बडे़ जश्न'रेस 3' के सेट पर सलमान खान की इस अदा पर फिदा हुईं ये सिंगर, फोन पर भाईजान से कह दी दिल की बात

Posted By: Vandana Sharma