टिम बर्नर्स ली को तो आप जानते ही होंगे। यह वही टिम बर्नर्स ली हैं ज‍िन्‍होंने पूरी दुन‍िया को इंटरनेट के माध्‍यम से जोड़ा है। 8 जून 1955 को जन्‍में ट‍िम की देन ये इंटरनेट आज क्रिएटिविटी का एक बड़ा प्‍लेटफॉर्म बन चुका है। आज लगभग हर छोटी बड़ी चीज इस पर आधार‍ित हो चुकी है। ऐसे में आइए आज के द‍िन जानें WWW से दुनिया को इंटरनेट देने वाले इस महान कंप्‍यूटर वैज्ञानिक की ये 5 बातें...

बचपन से ही क्रिएटिव:
इंगलैंड में जन्में टिम बर्नर्स ली बचपन से ही काफी क्रिएटिव रहे। इन्होंने अपनी पढाई क्वीनस् कॉलेज और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से पूरी की।  1976 में, उन्होने भौतिक शास्त्र में डिग्री प्राप्त की।

गणित में एक्सपर्ट:

टिम बर्नर्स के माता पिता दोनो ही गणितज्ञ थे। इसलिए उन्होंने अपने बेटे को भी गणित में एक्सपर्ट बना दिया। कहा जाता है कि इन्होंने टिम बर्नर्स ली को खाने की मेज तक की गणित समझायी थी।

नाईटहुड की उपाधि:
2004 में ब्रिटेन की महारानी ने उन्हें नाईटहुड की उपाधि दी। फिर टिम को 2007 में ऑर्डर ऑफ मेरिट सम्मान से नवाजा गया। आज यह 20वीं शताब्दी के 100 महान वैज्ञानिकों में शामिल हो चुके हैं।

जॉनी डेप्प: दुनिया का सबसे महंगा एक्टर, हर महीने अपनी लाइफस्टाइल पर खर्च करता है 12 करोड़ रुपये
Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Posted By: Shweta Mishra