देश के हर नागरिक को सभी को निश्चित स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए केंद्र सरकार ने हाल ही में एक अच्‍छी पहल की है। सरकार ने नेशनल हेल्‍थ पॉलिसी यानी कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। कहा जा रहा है कि पिछले दो साल से लंबित पड़ी इस नीति के लागू होने से बड़ी संख्‍या में लोगों को अच्‍छी स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाएं मिलेंगी। आइए ऐसे में इन 10 प्‍वाइंट्स के जरिए जानें नेशनल हेल्‍थ पॉलिसी के बारे में...

इलाज फ्री में:
नेशनल हेल्थ पॉलिसी लागू कर केंद्र सरकार की की कोशिश है कि हर किसी का इलाज फ्री में किया जा सके।  
बेहतर उपचार:
इसके तहत कोई प्राइवेट व गर्वमेंट हॉस्पिटल किसी भी तरह के इलाज के लिए मना नहीं कर सकेगा।  
हेल्थ टैक्स भी:  
इस पॉलिसी के तहत लोगों को हेल्थ इंश्योरेंस का लाभ मिलेगा। लोगों पर हेल्थ टैक्स भी लगाने का प्लान है।

यह सुविधा भी:
पीएचसी टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं, बच्चों की जांच के अलावा गैर-संक्रामक रोगों की जांच की सुविधा भी होगी।

जांच के संसाधन :

मां और शिशु मृत्युदर को घटाने के लिए गवर्मन्ट हॉस्पिटल्स में दवाओं और जांच के संसाधन उपलब्ध होंगे। सोशल मीडिया की शोहरत ने पिया मुहलेनबेक को बना दिया वकील से मॉडल, फिर ब्लॉगर और बिजनेस वूमन
आधुनिक अस्पताल:
जिला अस्पताल से गवर्मन्ट कंट्रोल हटाने के साथ ही इन्हें आधुनिक बनाने का प्लान है।
डायरेक्ट टैक्स कम:
इस पॉलिसी के तहत हेल्थ सेक्टर में 100% एफडीआई और डायरेक्ट टैक्स को भी कम करने का प्लान है। खिलाड़ी जिसने पूर्व प्रेमिका का शव कुत्तों को खिला दिया

National News inextlive from India News Desk

 

Posted By: Shweta Mishra