आज क्रिकेट के जादूगर ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेट खिलाड़ी सर डॉन ब्रैडमैन का जन्‍मदिन है। वैसे तो खेलों में रिकॉर्ड बनते ही हैं टूटने के लिए पर रिकॉर्डों के शहंशाह ब्रैडमैन के कुछ रिकॉर्ड आज भी ऐसे हैं जो लिटिल मास्‍टर सचिन तेंदुलकर भी तोड़ नहीं पाये जबकि सचिन का खेल देख कर ब्रैडमैन ने कहा था कि ऐसा लगता है कि वे खुद को खेलते देख रहे हैं। आइये बतायें आपको ऐसे कुछ रिकॉर्डस के बारे में।

सर डॉन ब्रैडमैन एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा डबल सेंचुरी बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ एक सीरीज में 3 दोहरे शतक जमाए थे।

 

ब्रैडमैन के ही नाम टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा डबल सेंचुरी बनाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने अपने करियर में 12 डबल सेंचुरी बनाई हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ एक सीरीज में 5028 रन बना कर ब्रैडमैन एक सीरीज में किसी देश के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने।

हालाकि सर डॉन ब्रेडमैन 100 रन का औसत बनाने से अपने आखिरी मैच में चूक गए परंतु उनका 99.94 टेस्ट औसत का रिकॉर्ड भी अब तक नहीं टूट सका है।

इंग्लैंड के खिलाफ एशेज श्रंखला में एक सीरीज में 974 रन बना कर सर ब्रैडमैन एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। ये रिकॉर्ड भी अभी तक कायम है।

ब्रैडमैन के ही नाम छह लगातार मैचों में शतक जमाने का रिकॉर्ड भी है।

ब्रैडमैन ने भारत के खिलाफ छह पारियां खेलीं जिसमें उनका औसत 178.75 रहा। वैसे उन्होंने अपनी तीसरी ही पारी में 50 का औसत हासिल कर लिया था और इसके बाद अपने पूरे करियर में ये कभी भी 50 से नीचे नहीं आया।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Molly Seth