जब भी हॉरर यानी कि डरावनी फिल्‍मों की बात होती है तो सबसे पहले फिल्‍म मेकर विक्रम भट्ट का नाम लिया है। 27 जनवरी 1968 को जन्‍में विक्रम ने अब तक कई डरावनी फिल्‍में बनाई हैं। सबसे खास बात तो यह है कि वे फिल्‍में दर्शकों को पसंद भी आई हैं। ऐसे में आइए आज इस खास दिन पर यानी कि उनके बर्थडे पर जानें उनकी चुनिंदा डरावनी फिल्‍मों के बारे में...

राज:
2002 बॉलीवुड की हॉरर फिल्म राज आई थी। इस फिल्म को विक्रम भट्ट ने निर्देशित किया था। फिल्म को अकेले देखने में लोग डर रहे थे क्योंकि इसमें भूत का साया और डरावने सीन काफी थे। इस फिल्म में अभिनेता डिनो मोरिया और अभिनेत्री बिपाशा बसु ने काम किया था। आज इस फिल्म की सीरीज बन चुकी है।

शापित:
2008 में विक्रम भट्ट ने एक और डरावनी फिल्म बनाई थी। इस फिल्म का नाम शापित था। ‘राज’ और ‘1920’ के बाद आई इस फिल्म में भी दर्शकों को उम्मीद के मुताबिक ही हॉरर सीन देखने को मिले। इस फिल्म से उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल ने बड़े पर्दे पर कदम रखा था।

क्रिएचर थ्रीडी:
विक्रम भट्ट निर्देशित फिल्म ‘क्रिएचर थ्रीडी’ में बिपाशा बसु के अलावा पाकिस्तानी अभिनेता अली अब्बास नकवी ने मुख्य किरदार निभाए। इस साइंस फिक्शन मूवी 'क्रिएचर थ्रीडी' की कहानी समर हिल की है। इस क्रिएचर थ्री डी में एक बेहद खतरनाक जीव दिखाया गया है। इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल किया।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

 

Posted By: Shweta Mishra