पॉपुलर मैसेजिंग ऐप व्‍हाट्सऐप ने अब अपने एक नए सिक्‍योरिटी फीचर टू स्टेप वेरिफिकेशन को अपडेट करना शुरू कर दिया है। सिक्योरिटी की नजर से व्‍हाट्सऐप का यह फीचर काफी अहम है। एंड्रॉयड आईफोन और विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम पर अब इसके अपडेट होने से इसकी पूरी प्रक्रिया को जानना बेहद जरूरी हो गया है। आइए जानें कैसे करेगा यह नया सिक्‍योरिटी फीचर...


पहला स्टेप: यह इन दिनों एंड्रॉयड, आईफोन और विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम पर रोल किया जा रहा है। जिसमें टू-स्टेप वेरिफिकेशन के जरिये यूजर्स को छह अंकों का पासकोड बनाना होगा। दूसरा स्टेप: इसके बाद यूजर्स को व्हाट्सऐप पर अपना एक फोन नंबर रजिस्टर्ड कराना होगा। इस दौरान उसे अपना 6 अंकों वाला बनाया गया पासकोड वहां पर सबमिट करना होगा। तीसरा स्टेप: इतना प्रॉसेस के बाद यूजर्स को इस फीचर को एक्टिव करने के लिए व्हाट्सऐप सेटिंग्स में जाना होगा। यहां पर टू स्टे वेरिफिकेशन के ऑप्शन पर क्लिक करने पर यह एक्िटव होगा। WhatsApp का यह फीचर ट्राई किया क्या? अभी नया जुड़ा है7 दिन के अंदर:


अगर यूजर्स ने अपने स्मार्टफोन में टू स्टेप वेरिफिकेशन इनेबल किया है तो वह 7 दिन के अंदर अपना पासकोड यूज करते हुए अपने नंबर से व्हाट्सऐप को री वेरिफाई कर सकते है।

ईमेल आईडी जरूरी: इसे एक्टिव करने में यूजर्स को अपनी ईमेल आईडी डालना जरूरी होगा। इस दौरान उस पर एक लिंक आएगा। जिससे यदि पासकोड भूलते हैं तो इस फीचर को डिसेबल कर सकते हैं। जानिए Youtube App से कैसे करें अपना वीडियो लाईवफिर से वेरिफाई:

अगर जिन लोगों ने ईमेल आईडी भी नहीं दी है तो वे इस कंडिशन में 7 दिन तक तो इसे फिर से वेरिफाई नहीं करा सकते है। हालांकि 7 दिन बाद फिर से वेरिफाई हो जाएगा। एकाउंट सिक्योर: इस फीचर से अब व्हाट्सऐप एकाउंट ज्यादा सिक्योर हो जाएगा। जब भी कोई यूजर अपना स्मार्टफोन बदलेगा उस वक्त उसे 6 डिजिट वाला पासकोड डालना जरूरी होगा।बड़े काम की हैं WhatsApp से जुड़ी ये

Technology News inextlive from Technology News Desk

Posted By: Shweta Mishra