आधार सुरक्षा को लेकर भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यूआईडीएआई ने कई नये फीचर शामिल किए हैं। नये उपायों से आधार की सिक्‍योरिटी और बढ़ जाएगी। इससे ऐसे लोगों का भी भला होगा जिनके फिंगरप्रिंट घिस जाने से सत्‍यापन में परेशानी होती है। आइए जानते हैं क्‍या हैं ये नये फीचर और कैसे कर सकते हैं इनका उपयोग।


1 जुलाई से शुरू हो सकेगी आधार की नई सुविधाएंआधार कार्ड की सिक्योरिटी को अब और भी मजबूत किया जा रहा है। अभी तक आधार सत्यापन के लिए फिंगरप्रिंट और आंख की पुतलियों को आधार बनाया गया था। अब सिक्योरिटी फीचर्स में चेहरे को भी पहचान के रूप में शामिल किया गया है। सुरक्षा का यह नया फीचर इसी साल 1 जुलाई से शुरू किया जाएगा। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने सोमवार को नोटिफिकेशन जारी करते हुए इसकी जानकारी दी है। गौरतलब है कि अब तक देश के 119 करोड़ लोगों को आधार नंबर (बायोमेट्रिक आईडी) जारी किए जा चुके हैं।आधार है तो ये सारे काम हो जाएंगे घर बैठे नहीं तो लगाते रहिए चक्कर पे चक्करघिसे फिंगरप्रिंट से ऑथेन्टिकेशन में आ रही दिक्कत
अभी तक आधार में एनरोल होने के लिए लोगों के आईरिस और फिंगरप्रिंट स्कैन ही लिए जाते हैं। लेकिन कई लोगों को आंखों की परेशानी या घिसे हुए हाथों की परेशानी के कारण ऑथेन्टिकेशन में दिक्कत आती थी। हालांकि, ये फीचर किसी दूसरे ऑथेन्टिकेशन फीचर (आइरिस, फिंगरप्रिट स्कैन या ओटीपी) के साथ ही इस्तेमाल किया जाएगा।


सिक्योर और सेफ : 1 जून से आधार नंबर नहीं वर्चुअल आईडी देनी होगी

Posted By: Satyendra Kumar Singh