ट्राई के आदेश के बाद एक टोल फ्री नंबर जारी किया गया है। इस नंबर पर कॉल करके आप अपने मोबाइल नंबर को आधार से जोड़ सकेंगे। इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। टोल फ्री नंबर पर कॉल करें और 9 स्‍टेप में आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक हो जाएगा। आइए विस्‍तार से जानें पूरी प्रक्रिया...


1- 14546 पर करें कॉलसबसे पहले आपको अपने मोबाइल नंबर से टोल फ्री नंबर 14546 पर कॉल करना होगा।आधार है तो ये सारे काम हो जाएंगे घर बैठे नहीं तो लगाते रहिए चक्कर पे चक्कर3- आधार से लिंक करने की मंजूरीनागरिकता वाले विकल्प के बाद आपको आधार से मोबाइल नंबर जोड़ने की मंजूरी देनी होगी। इसके लिए आपको सही विकल्प चुनना होगा यानी मोबाइल से 1 नंबर दबाना होगा।अब आपके मकान का भी बनेगा आधार, 6 डिजिट का होगा अपके घर का पता5- आधार नंबर की पुष्टि करेंआपके आधार नंबर दबाने के बाद आईवीआर आपको आपका आधार नंबर बताएगा। सही होने पर 1 दबा कर पुष्टि करना होगा।एजेंट घर आकर मोबाइल से करेगा आधार लिंक


7- ओटीपी के बाद डिटेल एक्सेस की दें मंजूरीजैसे ही आप ओटीपी सबमिट करेंगे तो आईवीआर की ओर से आपके नाम, जन्म तिथि, फोटो इत्यादि का ब्यौरा एक्सेस करने की मंजूरी मांगी जाएगी। आपको इसकी सही विकल्प दबाकर मंजूरी देनी होगी। इसके बाद 48 घंटों में आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक हो जाएगा।

आधार से सिम लिंक करने घर आएगी कंपनी, जानें मोबाइल सिम को आधार से लिंक करने के 3 तरीके

Posted By: Satyendra Kumar Singh