आपने आधार कार्ड बनवा लिया है तो आप घर बैठे ये सारे काम कर लेंगे। यदि आपने आधार नहीं बनवाया है तो यही सारे काम कराने के लिए आपको इन दफ्तरों के चक्‍कर पे चक्‍कर लगाते रहना पड़ेगा। आइए जानते हैं आधार के वो ढेरों फायदे जिनका फायदा आपको घर बैठे मिलेगा।


1- घर बैठे लिंक कराइए मोबाइल से आधार, नहीं हो पाएगी मोबाइल से ठगीसुप्रीम कोर्ट के एक आदेश के बाद अब फरवरी के बाद आधार से जुड़े बिना देश में कोई भी मोबाइल नंबर काम नहीं करेगा। इसका मतलब अब मोबाइल कॉल से ठगी का टाइम भी निकल जाएगा। साथ ही सरकार ने उन लोगों के लिए आईवीआर के जरिए मोबाइल नंबर को आधार से जोड़ने के लिए कहा है। जिन लोगों के पास आधार होगा वे अपने मोबाइल नंबर को घर बैठे आधार से लिंक करा सकेंगे।नये साल में 3 तोहफे जो मोदी सरकार देगी सबको, ठगी से बचेंगे और घर बैठे बनेंगे काम3- पीएफ का करा सकेंगे ऑनलाइन ट्रांसफर
यदि आपने अपने पीएफ अकाउंट के यूएएन नंबर को आधार से लिंक करा दिया है तो पीएफ संबंधी तमाम काम के लिए आपको बार-बार पीएफ ऑफिस या पुरानी कंपनी का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा। ईपीएफओ ने एक नया फार्म जारी किया है उसे ऑनलाइन भर कर आप अपना पीएफ ट्रांसफर करा सकते हैं या उसकी निकासी करवा सकते हैं। इसके लिए आपको नियोक्ता के हस्ताक्षर कराने के लिए कहीं आना-जाना नहीं होगा। पैसा सीधे पीएफ अकाउंट से जुड़े आपके बैंक खाते में चला जाएगा।


ऑनलाइन इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए कुछ आसान स्टेप्स5- आधार के तहत बनवाई ऑनलाइन पासपोर्ट, पेंशन भी आसानयदि आपका आधार कार्ड बना है तो आप पासपोर्ट बनवाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। आधार के बेस पर अप्लाई करने पर पासपोर्ट सिर्फ 10 दिनों में बन जाता है। इसमें काफी सहूलियत हो जाती है। वहीं आधार कार्ड वालों की पेंशन बनने या रिन्यू होने में ज्यादा दिक्कत नहीं आती है। यानी एक आधार के कई फायदे आप उठा सकते हैं।FATCA! नहीं कराया तो पेंशन और म्यूचुअल फंड अकाउंट को लग सकता है 'फटका', जानें कैसे बचें इस बला से

Posted By: Satyendra Kumar Singh