गणतंत्र दिवस के एक दिन पहले शुक्रवार को 'मणिकर्णिका द क्वीन आॅफ झांसी' और 'ठाकरे' मूवी रिलीज हुई थी। दोनों फिल्मों का बाॅक्स आॅफिस पर रविवार को तीसरा दिन है। चलिए जानते हैं दोनों में से कौन सी फिल्म आगे है और अब तक कुल कितनी कमाई कर चुकी है...


कानपुर। शुक्रवार को रिलीज हुई दोनों ही फिल्मों 'मणिकर्णिका' और 'ठाकरे' ने एक-दूसरे को जोरदार बाॅक्स ऑफिस टक्कर दी है। हालांकि पहले बात करते हैं कंगना की 'मणिकर्णिका' की तो इस फिल्म ने बाॅक्स ऑफिस पर दो ही दिन में गजब कमाई कर डाली है। दरअसल फिल्म ने रिलीज डे पर ही शुक्रवार को 8.75 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी। वहीं दूसरे दिन यानी की शनिवार को इसने 18.10 करोड़ रुपये का कारोबार कर डाला था। फिल्म ने दो दिनों में ही कुल 26.85 करोड़ रुरये का बिजनेस कर लिया था। मालूम हो देश भर में इतनी कमाई मूवी ने तीन भाषाओं हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज हो कर की है। ठाकरे का रहा ये बाॅक्स ऑफिस हाल


नवाजुद्दी सिद्दिकी की फिल्म 'ठाकरे' ने भी पहले दिन ठीक-ठाक कलेक्शन किया था। मालूम हो नवाज इंड्स्ट्री के नामी कलाकारों में से एक हैं पर उनकी बतौर लीड एक्टर एक भी फिल्म आज तक हिट नहीं रही है। वहीं 'ठाकरे' को रिलीज के दिन कंगना की 'मणिकर्णिका' से टक्कर लेना वाकई में बड़ी बात है। हालांकि फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 6 करोड़ रुपये की ही कमाई की थी जो 'मणिकर्णिका' के फर्स्ट डे कलेक्शन से काफी कम है।

उरी की कमाई जारी, अब तक कुल इतने बटोरेवहीं 11 जनवरी को रिलीज हुई मीडियम बजट फिल्म उरी 'द सर्जिकल स्ट्राइक' ने तो बाॅक्स ऑफिस पर कमाई की बाढ़ ही ला दी है। दरअसल फिल्म 100 करोड़ी होने के बाद भी अब भी ताबड़तोड़ कमाई करने में जुटी हुई है। बाॅक्स ऑफिस पर इस हफ्ते 'मणिकर्णिका' और 'ठाकरे' जैसी बड़ी फिल्में रिलीज हुईं पर फिर भी 'उरी' का जलवा कायम है जो थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। ट्रेड ऐनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक इस शुक्रवार को इसने 4.40 करोड़ रुपये की कमाई के साथ अब तक कुल 138.19 करोड़ रुपये का बाॅक्स ऑफिस कारोबार कर लिया है।तस्वीरें: बहन के वेडिंग रिसेप्शन में आलिया की स्माइल ने चुराए कई दिल, इन बाॅलीवुड कपल ने की शानदार एंट्री26 जनवरी वाघा बाॅर्डर: वरुण धवन ने तिरंगा हाथ में लेकर लहराया, तो विक्की कौशल ने ये देश भक्त अंदाज दिखाया

Posted By: Vandana Sharma