भारतीय क्रिकेट टीम में जंबो नाम से मशहूर दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले आज 47वां जन्‍मद‍िन मना रहे हैं। 17 अक्‍टूबर 1970 को को जन्‍में कुंबले ज‍ितना क्रिकेट दुन‍िया में छाए रहे उतना ही नहीं अपनी न‍िजी ज‍िंदगी की वजह से भी चर्चा में रहे। आज भी उनके फैंस शादीशुदा चेतना और उनकी लवस्‍टोरी की बारे में चर्चा करते हैं। आइए इस खास द‍िन पर जानें क्रिकेट की दुन‍िया में शानदार र‍िकॉर्ड बनाने वाले कुंबले के न‍िजी जीवन के कुछ रोचक कि‍स्‍से...


एक दूसरा नाम जंबो भीक्रिकेटर अनिल कुंबले का जन्म 17 अक्टूबर 1970 को बेंगलुरु में हुआ था। इनका एक दूसरा नाम जंबो भी है। इन्होंने क्रिकेट की दुनिया में काफी कम उम्र में ही कदम रख दिया था। अनिल कुंबले 13 साल की उम्र में ही यंग क्रिकेटर्स नाम के क्लब से जुड़ गए। इसके बाद उनका यह सफर धीरे धीरे मंजिल की ओर चल पड़ा और दिग्गज लेग स्पिनर के रूप में भारतीय टीम में खास भूमिका निभाई। तलाक के बाद चेतना से शादी


हालांकि शुरू में चेतना को अनिल के प्यार पर भरोसा नहीं हो रहा था क्योंकि उनकी लाइफ काफी उलझी हुई। इसलिए कुंबले को चेतना का प्यार पाने और उन्हें समझाने में काफी मेहनत करनी पड़ी थी। इस दौरान यह भी साफ था कि चेतना का कुंबले को मिलना आसान नहीं था क्योंकि तब उनका तलाक नहीं हुआ था। इसलिए जब 1999 में चेतना को जब पहले पति से तलाक मिला तब कुंबले ने शादी की। वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी शौक

निजी जिंदगी में अनिल कुंबले को वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी भी बेहद पसंद हैं। अक्सर वह वाइल्ड लाइफ की फोटोग्राफी करने के बाद तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी अपने फैंस के लिए पोस्ट करते हैं। कुंबले वाइल्ड लाइफ संरक्षण की दिशा में भी विशेष रूप से सक्रिय हैं। कर्नाटक में उनके नाम पर 'द कुंबले फाउंडेशन - जंबो फंड' वन्य जीवों के संरक्षण के लिए काफी तेजी से काम कर रहा है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Shweta Mishra